brabu part 1 exam date: बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर ने स्नातक सत्र 2022-25 के पार्ट वन का परीक्षा रूटीन जारी कर दी है।
बिहार के सभी विश्वविद्यालय में चल रहे सेशन लेट में इस विश्वविद्यालय की पूरी कोशिश है कि 2023 में सभी सेशन को समय पर ले आया जाएगा। बता दे कि बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर स्नातक पार्ट वन के परीक्षा को 28 जून 2023 से शुरू करवा रही है और यह परीक्षा 19 जुलाई 2023 तक चलेगी।
Video के माध्यम से परीक्षा रूटीन समझने के लिए CLICK HERE
परीक्षा विभाग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार 28 जून से 8 जुलाई तक Honours के विभिन्न विषयों की परीक्षा होगी। इसके बाद जनरल और सब्सिडरी पेपर की परीक्षा शुरू करवाई जाएगी। General और Subsidiary पेपर की परीक्षा 10 जुलाई से 19 जुलाई तक तमाम परीक्षा केंद्रों पर ली जाएगी।
यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक चलेगी, वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दिन के 1:00 बजे से शाम के 4:00 बजे तक चलेगी।
इस परीक्षा में लगभग 1,13000 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। इनके लिए 5 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। परीक्षा को लेकर के तैयारी तेजी कर दी गई है।
- A: राजनीति विज्ञान, संस्कृत, संगीत
- B: रसायनशास्त्र, कामर्स
- C: इतिहास, इलेक्ट्रानिक्स,भोजपुरी, बांग्ला, एलएसडब्ल्यू
- D: भूगोल, पर्सियन, भौतिकी
- E: हिंदी, जूलाजी, अर्थशास्त्र, गणित
- F: समाजशास्त्र, एआइएच एंड सी. बाटनी
- G: अंग्रेजी, मनोविज्ञान, मैथिली,पीके एंड जे
- H: दर्शनशास्त्र, गृहविज्ञान, उर्दू
बता दे कि बिहार विश्वविद्यालय के कॉलेज लगभग उत्तर बिहार के 6 जिले में चलते हैं। इनमें मुजफ्फरपुर सहित हाजीपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, मोतिहारी एवं बेतिया शामिल है।
brabu part 1 exam (2022-25) routine डाउनलोड करने के लिए CLICK HERE
लेकिन जब परीक्षा केंद्र बनाने की बात आती है तो बिहार विश्वविद्यालय लगभग 5 जिलों में परीक्षा केंद्र का इंतजाम करती है। बिहार विश्वविद्यालय का यह पार्ट वन का एग्जाम अपने नियत समय पर हो रहा है।
बिहार विश्वविद्यालय में चल रहे सेशन लेट को समय पर लाने के लिए विश्वविद्यालय लगातार परीक्षाएं ले रही है। विश्वविद्यालय की पूरी कोशिश है कि इस साल सभी कोर्स के सेशन को दुरुस्त कर लिया जाएगा।
brabu part 1 exam centre list: पार्ट-1 परीक्षा केंद्र की सूचि निम्नलिखित है
BRABU PART 1 ADMIT CARD DOWNLOAD करने के लिए CLICK HERE
Part 1 Exam OMR Sheet For Session 2022-25
Br Ambedkar University admit card
Sir kya 2022-25 vale students ke exam ke rutin me change hua hai kya graduation
No Advance Book Fully Vaccinated Kolkata Escort Service. 100 Real and Genuine Escort in Kolkata for Incall and Outcall Available 24×7.
Neha Kumari
Hamen yah Janna Hai Madhepura University se hai ki hamara Pariksha kab se kab tak hai aur kitne Pali mein hai aur hamare center kaun sa college hua aur kahan hua admit card ham kaise download Karen
Your post resonates with my own experiences. Thanks for sharing.