brabu migration certificate online
brabu migration certificate online:Migration Certificate Kya Hota Hai (माइग्रेशन सर्टिफिकेट क्या होता है): जब आप एक स्कूल या कॉलेज से दूसरे स्कूल या कॉलेज में एडमिशन लेते हैं, तो आपको अपने सभी एकेडमिक डॉक्यूमेंट के साथ एक माइग्रेशन सर्टिफिकेट भी जमा करना पड़ता है। उसे ही माइग्रेशन सर्टिफिकेट कहा जाता है।
उदाहरण स्वरुप, यदि आपने अपनी एजुकेशन बिहार विश्वविद्यालय से पूरी की हो लेकिन आगे की पढ़ाई पटना विश्वविद्यालय से करना चाहते हैं तो आपको अपना माइग्रेशन सर्टिफिकेट बिहार विश्वविद्यालय से निकलवा करके पटना विश्वविद्यालय में जमा करना होगा।
यह सर्टिफिकेट इस बात को सुनिश्चित करता है कि आप अपने पिछली वाले यूनिवर्सिटी से पूरी तरीके से पास हो चुके हैं।
brabu migration certificate online
Migration Certificate मे कितना Time लगता है: माइग्रेशन सर्टिफिकेट लेने के लिए हर यूनिवर्सिटी का अपना अलग-अलग हिसाब होता है। ज्यादातर यूनिवर्सिटी में माइग्रेशन सर्टिफिकेट 10 से 15 दिन में बन जाता है। कभी-कभी 1 महीने का भी समय लग सकता है। कुछ विश्वविद्यालय में 4 से 5 दिन के अंदर भी माइग्रेशन सर्टिफिकेट बन जाता है।
Bihar University से Migration Certificate कैसे बनवाएं
brabu migration certificate online:बिहार विश्वविद्यालय से माइग्रेशन सर्टिफिकेट बनवाने के लिए सबसे पहले विश्वविद्यालय के Official Website पर माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए चालान कटवाना पड़ता है।
उसके बाद उस चालान के कॉपी के साथ अपने ग्रेजुएशन या कोई अन्य कोर्स का ओरिजिनल डॉक्यूमेंट का फोटोकॉपी लगाकर अपने संबंधित कॉलेज जहां से अपने कोई कोर्स पूरा किया है सभी डोकोमेंट को वेरीफाई करवा कर यूनिवर्सिटी में जमा करना पड़ता है।
इसके बाद विश्वविद्यालय के तरफ से कुछ दिन का समय लिया जाता है तत्पश्चात आपका जाता है। इसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा दिए गए समय पर जाकर के अपना माइग्रेशन सर्टिफिकेट रिसीव करना पड़ता है।
यह सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद माइग्रेशन सर्टिफिकेट डायरेक्ट स्टूडेंट को विश्वविद्यालय से मिल जाता है।
आवेदन के समय लगने वाले जरूरी डाक्यूमेंट्स |
1. Final Year Marksheet & Provisional Certificate Photocopy |
2. Final Year Admit Card Photocopy |
3. Registration Slip Photocopy |
4. CLC / TC (Transfer Certificate) Photocopy |
5. Adhar Card Ka Photocopy |
brabu migration certificate online
University/ Board | Bihar University Muzaffarpur |
Application Type | Migration Certificate |
Fee/- | 200/- (Two Hundred Rupees. |
Apply Link | CLICK HERE |
Migration सर्टिफिकेट और Transfer सर्टिफिकेट में अंतर
माइग्रेशन सर्टिफिकेट तब बनवाया जाता है जब हम एक यूनिवर्सिटी को छोड़कर दूसरे यूनिवर्सिटी में जा रहे होते हैं या एक Board को छोड़कर दूसरे Board में नामांकन के लिए जा रहे होते हैं
जबकि, Transfer सर्टिफिकेट तब बनवाया जाता है जब हम कॉलेज या स्कूल बदलते हैं यूनिवर्सिटी या बोर्ड नहीं बदलते हैं।
Visit Our Official Youtube Channel CLICK HERE
Kanya Utthan Yojana के बारे में जानने के लिए CLICK HERE
- bihar university exam news today
- bihar university latest news
- brabu migration certificate download
- brabu migration certificate online
- brabu migration certificate online apply
- brabu migration certificate status
- how to apply for migration certificate
- migration certificate kaise banwaye
- migration certificate kya hota hai
Thank you for your articles. They are very helpful to me. May I ask you a question?
I came across this article and discovered it to be an excellent source. Thank you for sharing!