brabu pg admission 2023-25: बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर में स्नातकोत्तर (PG) में नामांकन के लिए साल 2023 में दूसरी मर्तबा शुरू करवाई है।
इससे पहले बिहार विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर में ही नामांकन के लिए इस साल के शुरुआत में ही से सन 2022-24 में नामांकन के लिए आवेदन करवाई थी।
बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक मे सेशन लेट होने के कारण स्नातकोत्तर के भी सेशन भी प्रभावित थे, पर विश्वविद्यालय धीरे-धीरे स्नातकोत्तर के सेशन को भी समय पर ला रही है, यही मुख्य कारण है कि बिहार विश्वविद्यालय इस साल दो बार स्नातकोत्तर में दाखिले के लिए आवेदन ली है।
VISIT OUR OFFICIAL YOUTUBE CHANNEL CLICK HERE
brabu pg admission 2023-25
बिहार विश्वविद्यालय ने एक बार फिर से स्नातकोत्तर में एडमिशन के लिए तिथि जारी की है, जिसमें ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआती तिथि 20-12-2023 रखी गई है।
विश्वविद्यालय ने वैसे अभ्यर्थी PG में नामांकन के लिए आवेदन करेंगे, उनको 20 दिन का समय दिया है, सीधे तौर पर कहे तो आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2024 रखी गई है।
सबसे पहले छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय के आधिकारिक Portal पर Online आवेदन करेंगे आवेदन करेंगे। आवेदन की तिथि समाप्त होने के बाद विश्वविद्यालय Merit लिस्ट जारी करेगी।
मेरिट लिस्ट बनाने में कई सारे Factor काम करते हैं, उन्हीं के आधार पर किसी भी अभ्यर्थी को कॉलेज या Department आवंटित किया जाता है।
Kanya Utthan Yojana से सम्बंधित जानकारी के लिए CLICK HERE
brabu pg admission 2023-25
मेरिट लिस्ट में नाम आ जाने के बाद छात्र-छात्राएं उसे कॉलेज या डिपार्टमेंट में अपना नामांकन करवाते हैं जो विश्वविद्यालय आवंटित करती है। छात्र-छात्राएं नीचे दिए गए सभी कागजात के साथ Department या College में जाकर अपना नामांकन करवाते हैं।
brabu pg admission 2023-25: पीजी- MA/M.SC/ M.Com सेशन-2023-25 में नामांकन के समय
लगनेवाले कागजात के नाम निम्नलिखित है:-
- Allotment Letter (वो Merit List की Copy जिसमे आपका नाम आया है)
- Graduation Final Year Mark Sheet
- Graduation Final Year Admit Card
- College Leaving Certificate (Part-3)
- Migration Certificate (If Applicable)
- Adhar Card
- Caste Certificate (If Applicable)
- Passport Size Photo- 4 Pcs.
Note: – नामांकन के समय सभी दस्तावेज Original एवं Photocopy दोनों लेकर जाए
brabu pg admission 2023-25
Post Type | Bihar University Pg Admission Online 2023-25 |
University | Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University Muzaffarpur |
Course | Post Graduation (MA/M.Sc/M.Com) |
Session | 2023-25 |
आवेदन शुरू होने की तिथि | 20-12-2023 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 10-01-2024 |
आवेदन करने के लिए Link | CLICK HERE |
Note:-ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद विद्यार्थी- Payment करने के बाद प्राप्त हुए Receiving को Admission के अंतिम समय तक भी संभाल करके रखें।
StudentsMedia के WhatsApp Channel से जुड़ने के लिए Click Here
Leave a comment