graduation first semester exam date 2023-27: brabu ug 1st semester exam date बिहार विश्वविद्यालय ने जारी कर दी है। इस परीक्षा में करीब 1 लाख 13 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे।
बिहार विश्वविद्यालय के सभी कॉलेज उत्तर बिहार के 6 जिले में चलते हैं। मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, मोतिहारी एवं बेतिया में उनके कॉलेज चलते हैं।
Bihari University Muzaffarpur ने 2023-27 के सभी छात्राओं के लिए परीक्षा केंद्र इन 6 जिलों में बनाई है। परीक्षा कार्यक्रम एवं केंद्रों की सूची जारी करने के साथ-साथ बिहार विश्वविद्यालय ने सभी छात्र-छात्राओं के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दी है।
एडमिट कार्ड लेने के लिए सभी छात्र-छात्राओं को अपने संबंधित कॉलेज जहां पर उसका एडमिशन है वहां से प्राप्त करना होगा।
एडमिट कार्ड लेने के लिए छात्र छात्राएं परीक्षा शुल्क जमा किए गए रसीद को अपने साथ ले जाए अन्यथा आपको एडमिट कार्ड नहीं दिया जाएगा। 4 Year Graduation बिहार में 2023 से लागू किया गया है।
बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में Four Year Graduation वाला प्रोग्राम में प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा पहली बार आयोजित की जा रही है।
बिहार विश्वविद्यालय परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दी है, जिसमें परीक्षा की शुरुआती तिथी 18 दिसंबर 2023 है। First Semester में 6 पेपर की परीक्षा होगी,
जिसमें सबसे पहले Major Subject की परीक्षा ली जाएगी उसके बाद Minor Subject की परीक्षा होगा, फिर उसके बाद MDC Paper की परीक्षा होगी, तब VAC, SEC एवं MIL की परीक्षा ली जाएगी
Graduation 1st Semester की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:00 बजे से दिन के 12:00 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा दिन के 1:00 बजे से शाम के 4:00 बजे तक होगी।
विद्यार्थी नीचे दिए गए रूटिंग को अच्छी तरीके से समझ ले एवं रूटीन में दिए गए समय एवं तिथि के अनुसार परीक्षा केंद्र पर पहुंचेंगे।
Graduation First Semester Exam Date 2023-27
graduation first semester exam date 2023-27
graduation first semester exam date 2023-27 centre list: बिहार विश्वविद्यालय ने 2023-27 प्रथम सेमेस्टर के छात्रों के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है। यह परीक्षा 18-12-2023 से शुरू होगी एवं 10-12-2024 तक चलेगी।
इसमें मुख्य विषयों की परीक्षा 18 दिसंबर 2023 से 20 दिसंबर 2023 तक चलेगी। विद्यार्थी नीचे दिए गए परीक्षा केंद्रों की सूची में अपना केंद्र देख सकते हैं।
हमारे Official WhatsApp Channel से जुड़ने के लिए –CLICK HERE
बिहार विश्वविद्यालय से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए हमारे StudentsMedia चैनल से जुड़े ।
discerned xyandanxvurulmus.HEDxVbrYlTQD