brabu part 2 result 2020-23
brabu part 2 result 2020-23: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने स्नातक सत्र 2020 से 23 के द्वितीय वर्ष के परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। यह परीक्षा May के महीने में दो पालियों में आयोजित की गई थी।
परीक्षा नियंत्रक ने बताया है कि तीनों संकाय Arts, Science और Commerce के रिजल्ट को एक साथ प्रकाशित किया गया है। पार्ट-2 परीक्षा के आयोजन के लिए बिहार के 5 जिले में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। मुजफ्फरपुर सहित हाजीपुर, सीतामढ़ी, बेतिया, व मोतिहारी मे कुल 46 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
स्नातक प्रतिष्ठा विषय के परीक्षा का आयोजन 15 मई से 20 मई तक किया गया था, वही सब्सिडियरी और जनरल विषयों की परीक्षा 22 में से 30 में तक आयोजित की गई थी
brabu part 2 result 2020-23: छात्र-छात्राएं ऐसे चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट।
स्नातक पार्ट-2 Session 2020-23 के रिजल्ट को देखने के लिए बिहार विश्वविद्यालय के Official Website-brabu.net पर आपको जाना होगा।
यहां पर आने के बाद Student Corner का एक पेज मिलेगा उसे पर आपको एक बार क्लिक करनी है। इसके पश्चात दिए गए ऑप्शन TDC PART II SESSION 2021-22 पर आपको CLICK करनी है।
BRABU PART 2 SESSION 2020-23 Result चेक करने के लिए CLICK HERE |
उसके बाद अपना Roll Number दर्ज करना है और नीचे दे Captcha को सही-सही भरना है, तत्पश्चात आपको अपना रिजल्ट दिखने लगेगा।बिहार विश्वविद्यालय इन Session के छात्र-छात्राओं के पार्ट 3 की परीक्षा भी जल्द आयोजित करवाएंगी ।
राज भवन में भेजे गए परीक्षा कैलेंडर के अनुसार इन सभी छात्रों के पार्ट-3 की परीक्षा अगस्त के महीने में आयोजित की जानी थी। लेकिन सत्र 2021-24 के पार्ट-2 के Exam को Conduct करवाने के कारण इस महीने इन Session के छात्रों के पार्ट 3 की परीक्षा आयोजित नहीं हो पाई।
सत्र 2020-23 के पार्ट-3 का परीक्षा फॉर्म जल्द ही भरा जाएगा। उम्मीद है कि इनके पार्ट 3 का परीक्षा सितंबर-अक्टूबर तक Conduct करवा लिया जाएगा।
KANAY UTHHAN YOJANA के बारे जानने के लिए CLICK HERE
Mera 2019 to 22 ka hai lekin Mera permitted tha to Mai 2020 to 23 ka second years ka diya hoo lekin result note found Bata raha hai
भईया, मैं 2019-22 का student हूं और मैं अपने MIL hindi का regular exam में absent होने की वजह से उसका exam दिया था पर result not found दिखा रहा है .. क्या करें
यदि result भी नहीं दिया और part 2 exam form date भी खत्म हो जाएगा तब क्या करेंगे..? help me…😢😢😢