E Labharti KYC Online 2024 : क्या आप लोग भी बुजुर्ग व्यक्ति हैं और आप लोग सरकार के द्वारा पेंशन का लाभ लेते हैं चाहे आप किसी भी पेंशन का सरकार के द्वारा लाभ लेते हो तो आप सभी लोगों के लिए ई लाभार्थी केवाईसी ऑनलाइन करवाना अनिवार्य है।
इसके बारे में पूरी विस्तृत बातें आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से हम बताऊंगा कि ई लाभार्थी केवाईसी ऑनलाइन आप लोग कैसे बहुत ही आसानी से कर सकते हैं और आप लोगों को बताना चाहूंगा अगर आप लोग ई लाभार्थी केवाईसी नहीं करेंगे तो आप लोगों का पेंशन को बंद कर दिया जाएगा ।
E Labharti KYC Online 2024 : OVERVIEW
आर्टिकल का नाम | E Labharti KYC Online 2024 |
आर्टिकल का प्रकार | लेटेस्ट अपडेट |
पोर्टल का नाम | E Labharti |
माध्यम | ऑनलाइन |
चार्ज | 5 रुपया |
कौन आवेदन कर सकता है | सभी बिहार के व्यक्ति जिनका पेंशन का लान सरकार के द्वारा प्राप्त हो |
रिक्वायरमेंट | आधार नंबर या पासबुक Etc |
आधिकारिक वेबसाइट | Click Now |
E Labharti KYC Online 2024 : Full Details
आप सभी लोगों को मालूम होगा कि जितने भी बिहार में व्यक्ति लोगों को पेंशन मिलता है उन सभी बिहार के व्यक्ति लोगों को साल में एक बार केवाईसी करवाना अनिवार्य है अगर आप लोगों का साल में एक बार केवाईसी नहीं होगा तो आप लोगों का पेंशन को रोक दिया जाएगा यानी आप लोगों को पेंशन नहीं प्राप्त होगा।
और आप सभी लोगों को हम यह बताना चाहूंगा कि आप लोगों को की ई लाभार्थी केवाईसी करने का तरीका ऑनलाइन रखा गया है और आप लोगों को बताना चाहूंगा आप यह E Labharti KYC Online 2024 काम घर से भी कर पाएंगे या अपने नजदीकी सीएससी सेंटर से भी कर पाएंगे जो की पूरी बातें आप लोगों को बताऊंगा।
E Labharti KYC Online 2024 : क्यों जरूरी है
आप सभी लोगों को हम बताना चाहूंगा कि अगर आप लोग भी बिहार के रहने वाले बुजुर्ग व्यक्ति हैं और आप लोग सरकार के द्वारा पेंशन का लाभ लेते हैं ।
तो आप लोग सभी बिहार के व्यक्ति लोगों को ई लाभार्थी केवाईसी ऑनलाइन करवाना है इसलिए जरूरी है ताकि आप लोगों का पेंशन रुक नहीं क्योंकि इसकी मदद से आपका biometric सत्यापन होता है और अगर आप लोग साल में एक बार केवाईसी नहीं करवाएंगे तो आपके पेंशन को रोक दिया जाएगा ।
E Labharti KYC Online 2024 : Documents
- आधार कार्ड / पासबुक / लाभार्थी संख्या ।
- मोबाइल नंबर।
- बायोमेट्रिक सत्यापन ।
- आदि ।
E Labharti KYC Online 2024 : केवाईसी कैसे करें पूरी प्रक्रिया देखें
- सभी लोगों को केवाईसी करने के लिए सबसे पहले आप लोगों को इसका आधिकारिक साइट पर आ जाना होगा।
- आधिकारिक साइट पर जैसे ही आप लोग प्रवेश कर जाते हैं उसके बाद आपके सामने E LABHARTHI LINK 2 का बटन दिखाई पड़ेगा।
- वहीं पर आप लोग सफलतापूर्वक क्लिक कर दें।
- फिर आप लोग सीएससी आईडी की मदद से सफलतापूर्वक लॉगिन कर ले।
- फिर आप लोगों के सामने केवाईसी करने वाला पेज सफलतापूर्वक खुल जाएगा।
- वहां पर आप लोगों को आधार नंबर या पासबुक नंबर या लाभार्थी संख्या को दर्ज करना पड़ेगा।
- उसके बाद सफलतापूर्वक बायोमेट्रिक सत्यापन कर लेना होगा।
- फिर आप लोगों को ऑनलाइन के तरीके से ₹5 का भुगतान कर देना पड़ेगा।
- फिर आप लोगों का सफलतापूर्वक केवाईसी पूरा हो जाएगा ।
- अतः आप लोग इस प्रकार से इसका E Labharti KYC Online 2024 पूरा-पूरा लाभ ले पाएंगे ।
Leave a comment