CM Kanya Utthan Yojana 2023: बिहार के अलग-अलग विश्वविद्यालय से स्नातक पास करने वाली छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के रूप में 50,000 राशि दी जानी है जिसके लिए E Kalyan Of Bihar तरफ से ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने 2018 में इस योजना को लागू किया था जिसके तहत वैसी छात्राएं जो बिहार के किसी भी मान्यता प्राप्त महाविद्यालय से स्नातक की परीक्षा प्रथम श्रेणी या द्वितीय श्रेणी से पास करती है उनको इस योजना का लाभ दिया जाता है।
Bihar University Latest News पढने के लिए CLICK HERE
हालांकि शुरुआती में जब इस योजना को लाया गया उसे वक्त प्रस्तावित राशि ₹25000 थी लेकिन जब 2020 में विधानसभा का चुनाव होने वाला था इस बीच में बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने अपनी एक रैली में यह घोषणा की थी,
कि यदि वह 2020 में भी अपनी सरकार बनाने में बिहार में सफल होती है तो इस योजना के राशि को दोगुना कर दिया जाएगा।
इस चुनावी घोषणा से माननीय श्री नीतीश कुमार के पार्टी को फायदा हुआ और वह 2020 के विधानसभा चुनाव जितने में सफल रहे, विधानसभा चुनाव में पार्टी सफलतापूर्वक जीत गई उसके पश्चात इस योजना के राशि को दुगुना कर दिया गया है।
इसलिए अब बिहार की कोई भी लड़की बिहार के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय के अधीन आने वाले महाविद्यालय से स्नातक की परीक्षा पास करती है तो उनको 50 साल के रूप में प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
VISIT OUR Official Youtube Channel CLICK HERE
हाल ही में जारी शिक्षा विभाग की तरफ से आदेश के अनुसार वैसी छात्राएं जो बिहार के किसी भी विश्वविद्यालय के अधीन आने वाले महाविद्यालय से स्नातक की परीक्षा प्रथम या द्वितीय श्रेणी से पास की है,
Mukhymantri Kanya Utthan Yojana के अधीन प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि जारी कर दी गई है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश अनुसार वैसी छात्र है जो इस राशि के लिए योग्य है वे दिनांक 31-12-2023 तक कल्याण विभाग के Website पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
CM Kanya Utthan Yojana 2023
इस योजना का लाभ लेने के लिए विभाग द्वारा जारी की गई नियम एवं शर्तें:-
(i) बिहार के स्थाई निवासी हो।
(ii) बिहार राज्य के अंदर अवस्थित अंगिभूत अथवा मान्यता प्राप्त संबंधी डिग्री महाविद्यालय या तकनीकी संस्थानों से स्नातक या स्नातक समक्ष उत्तीर्णता की तिथि दिनांक:- 01/04/2021 से 30/09/2023 के बीच हो।
(iii) लाभुक का खाता बिहार राज्य में अवस्थित राष्ट्रीयकृत बैंक, मान्यता प्राप्त निजी बैंक अथवा इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के किसी शाखा में होना चाहिए।
(iv) लघु छात्रों को सूचित किया जाता है कि जिनके भी आधार बैंक खाता से सीडेड(DBT के लिए) नहीं है, वे बैंक से तुरंत संपर्क करें। आधार सीडेड और खाते से आधार Link दोनों अलग-अलग चीजें हैं। जिनका भी बैंक खाता आधार के साथ सीडेड नहीं होगा, उनका भुगतान नहीं किया जाएगा।
(v) यदि लाभुक दिनांक 31-12-2023 तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करते हैं, तो यह समझ जाएगा कि वे योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक नहीं है तथा दिनांक 31-12-2023 के पश्चात उन्हें अलग से मौका नहीं दिया जाएगा।
(iv) योजना से संबंधित विस्तृत निर्देश शिक्षा विभाग के आधिकारिक वेबसाइट Educationbihar.gov.in पर देखा जा सकता है। तकनीकी सहायता के लिए मोबाइल नंबर 9534 547098, 8986294256 एवं ई-मेल mkuysnatakhelp@gmail.com पर सहयोग प्राप्त किया जा सकता है।
CM Kanya Utthan Yojana 2023
योजना का नाम | मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना |
Run By | Education Department (Bihar Sarkar) |
प्रोत्साहन राशि | 50,000 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 31-12-2023 |
स्नातक उत्तीर्णता का समय | 01-04-2021 से 30-09-2023 के बीच |
आवेदन के लिए Website | CLICK HERE |
BRABU के लाभूक छात्राएं सेशन | 2019-22 एवं 2018-21 |
Payments List में नाम चेक करने के लिए | CLICK HERE |
CM Kanya Utthan Yojana: वर्तमान समय में इस योजना का लाभ लेने के लिए बिहार विश्वविद्यालय के दो सेशन की छात्राएं Eligible है। सेशन 2018-21 एवं 2019-22 की वैसी छात्र है जो अभी तक अपना आवेदन फॉर्म नहीं भरी है वह इस बीच में अपना फॉर्म Fill-Up कर ले।
वैसी छात्राएं जिनका नाम लिस्ट में नहीं है वह अपने संबंधित कॉलेज से संपर्क करें।
StudentsMedia Whatsapp Channel से जुड़ने के लिए CLICK HERE
Mera list me name nhi dikha rha hai sir please help me sir
slingers xyandanxvurulmus.EyovaI6LrrGD