BRABU TDC Part 3 Result 2023
BRABU TDC Part 3 Result 2023:बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर ने स्नातक पार्ट 3 सेशन 2020-23 के स्नातक पार्ट-3 का रिजल्ट जारी कर दी है। इस बार Arts, Science और Commerce के Result अलग-अलग जारी किए गए हैं।
Result देखने के लिए सभी छात्र-छात्राएं नीचे दिए गए Link पर करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बिहार विश्वविद्यालय में लंबे समय से चल रहे Session Late को दुरुस्त करने के लिए इस बार पार्ट-3 की परीक्षा जल्द ली गई है और Result भी जल्द जारी किया गया है।
अब अगले साल से होने वाली सभी परीक्षाएं अपने समय पर होगी। इस सेशन के पार्ट 3 की परीक्षा 19-09-2023 से शुरू हुई थी जो 29-09-2023 तक चली थी।
इसमें Honours करने वाले सभी छात्र-छात्राओं के अंतिम परीक्षा Paper की परीक्षा 3 अक्टूबर को ली गई जो कि सिर्फ Theory की परीक्षा हुई थी। सामान्य कोर्स करने वाले सभी छात्र-छात्राओं की परीक्षा 29-09-2023 को ही समाप्त हो गई।
पार्ट 3 के सभी विषयों में से वैसे विषय जिसमें प्रैक्टिकल थे प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन अक्टूबर के महीने में किया गया था।
इस परीक्षा में लगभग 1 लाख छात्र छात्राएं शामिल हुए थे। यह परीक्षा बिहार के पांच जिलों में आयोजित किया गया था।
मुजफ्फरपुर,पश्चिमी चंपारण, मोतिहारी, सीतामढ़ी एवं वैशाली में इनके परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, हालांकि उनके कॉलेज उत्तर बिहार के 6 जिलों में चलते हैं।
इस परीक्षा के लिए 49 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस सेशन की परीक्षा दो पारियों में आयोजित की गई थी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह के 9:00 बजे से दिन के 12:00 तक, वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दिन के 1:00 से शाम के 4:00 बजे तक हुई थी।
BRABU TDC Part 3 Result 2023
स्नातक पार्ट-3 Result 2020-23
Exam Type | University Exam |
Exam Level | Under Graduate |
Session | 2020-23 |
Part 3 All Faculties | Click Here |
पार्ट-3 सेशन 2020-23 के Result जारी करने की प्रक्रिया में कॉपियों की जांच के लिए सबसे पहले G.S. Paper के कॉपी की जांच की गई थी, उसके बाद Honours एवं General Paper की जांच की गई थी।
रिजल्ट में देरी न हो इसके लिए परीक्षा समाप्त होने के साथ-साथ ही कॉपियों की जांच प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई थी।
सभी विद्यार्थी ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
परीक्षा में सफल होने वाले सभी विद्यार्थियों को StudentsMedia परिवार की तरफ से हार्दिक बधाई।
Join Our WhatsApp’s Channel Link Click Here
TDC part 3 geography ka promoted wale ka result avi nahi aaya hai kya .
Mera admission 2019-22 session mein hua tha. But 1st year ka exam chhut janey ki wajah se ek year back ho gaya. Aur session 2020-23 kay saath Tdc part 1 aur 2 dono ka exam diya Aur sab paper mein pass hun. Part 3 v sab paper ka exam diya hun. But avi joa geography ka result aaya hai ush mein roll no. Search kar raha hun to invalid likhh raha hai. Kya karun ?
marchionesses xyandanxvurulmus.YVmrStyAFBsF