brabu ug 2nd semester 2023-27 result: बिहार विश्वविद्यालय ने स्नातक द्वितीय सेमेस्टर का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय के आधिकारिक Website जिसका Link नीचे दिया गया है उस पर जाकर अपना क्रमांक संख्या और पंजीयन नंबर को डालकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
आपको बता दे कि यह परीक्षा जुलाई 2024 के महीने में ली गई थी जो कि इसका परिणाम आते-आते 4 से 5 महीने लग गए। बिहार सहित बिहार के सभी विश्वविद्यालय में New Education Policy 2020 के तहत 4 वर्षीय स्नातक सिस्टम लागू किया गया है।
Article Name | brabu ug 2nd semester 2023-27 result |
---|---|
Exam Conducting Body | B.R.A.B.U. Bihar University, Muzaffarpur |
Course | 4 Year Undergraduate Program |
Session | 2023-27 |
Semester | 2nd. Semester |
Stream | BA/B.Sc/B.Com |
4 वर्षीय स्नातक में बिहार के सभी राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय में 2023 में पहला नामांकन लिया गया है। स्नातक सत्र 2023-27 के विद्यार्थी सभी विश्वविद्यालय में चार वर्षीय स्नातक कोर्स के लिए पहला सेशन है।
आपको बता दे कि इस सेशन के थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा अब तक के हो जानी चाहिए थी लेकिन Session में लेट होने के कारण इन सभी छात्र-छात्राओं के थर्ड सेमेस्टर में नामांकन की प्रक्रिया भी अभी पूरी नहीं हो पाई है। हालांकि बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर में स्नातक द्वितीय सेमेस्टर के परिणाम को जारी करने से पहले तृतीय सेमेस्टर में नामांकन के शेड्यूल जारी कर दी थी जो कि अभी प्रक्रियाधीन है।
brabu ug 2nd semester 2023-27 result update
स्नातक सत्र 2023-27 मे तृतीय सेमेस्टर में नामांकन के लिए कुछ शर्तें हैं जो कि विद्यार्थियों को Follow करनी होगी। वैसे विद्यार्थी जिनका द्वितीय सेमेस्टर का परिणाम जारी हो गया है और स्नातक प्रथम सेमेस्टर और द्वितीय सेमेस्टर के आए रिजल्ट के नंबर को जोड़कर कम से कम 28 Credit Point आते हैं, वैसे छात्र-छात्राओं का ही स्नातक तृतीय सेमेस्टर में नामांकन लेने का प्रावधान है।
इसलिए स्नातक द्वितीय सेमेस्टर में सफल छात्राएं अगली सेमेस्टर में नामांकन से पहले यह सुनिश्चित कर ले कि आपका प्रथम एवं द्वितीय रिजल्ट में आए मार्क्स को जोड़ने पर 28 Credit Point हो रहा है कि नहीं। 4 वर्षीय स्नातक लागू होने के कारण बिहार के सभी विश्वविद्यालय में हर 6 महीने में एक सेमेस्टर की परीक्षा लेनी है जो की New Education Policy में Mentioned है।
brabu ug 2nd semester 2023-27 result
हालांकि बिहार की सभी विश्वविद्यालय इस रेगुलेशन पर खड़े नहीं उतर पाई है जिसकी वजह यह हो गई की बिहार के लगभग सभी विश्वविद्यालय जिसमें 4 वर्षीय स्नातक कोर्स में नामांकन 2023 से शुरू किया गया है, सभी के सेशन लेट चल रहे हैं। यदि नामांकन एवं परीक्षा साथी उनके रिजल्ट समय पर होती तो अब तक के इन सेशन के छात्र-छात्राओं के Third Semester की परीक्षा हो चुकी होती।
हालांकि बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर ने रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद Third Semester के परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है साथ ही कॉलेज ने भी Mid-Term परीक्षा लेना शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय अब इस कोशिश में है कि इन सभी छात्र-छात्राओं के स्नातक तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा जनवरी में ले ले। बाकी आगे की खबरों के लिए बने रहे StudentsMedia Page के साथ।
Article Name | brabu ug 2nd semester 2023-27 result |
---|---|
Exam Conducting Body | B.R.A.B.U. Bihar University, Muzaffarpur |
Session | 2023-27 |
Result Link | Click Here |
Latest Update | Click Now |
Official Website | brabu.net |
बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर ने रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद Third Semester के परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है साथ ही कॉलेज ने भी Mid-Term परीक्षा लेना शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय अब इस कोशिश में है कि इन सभी छात्र-छात्राओं के स्नातक तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा जनवरी में ले ले। बाकी आगे की खबरों के लिए बने रहे StudentsMedia Page के साथ। studentsmedia.in Official के साथ बने रहे हमेशा
Leave a comment