brabu part 3 result 2019-22:बिहार यूनिवर्सिटी की ओर से स्नातक पार्ट-3 का रिजल्ट मई के पहले हफ्ते में जारी किया जाएगा। इसकी तैयारी अब अंतिम चरण में है। रिजल्ट जारी करने से पहले एक बार उसका टेस्टिंग किया जाएगा।
brabu part 3 result update in video CLICK HERE
पेंडिंग की समस्या बार-बार होने के कारण बिहार विश्वविद्यालय इस बार रिजल्ट जारी करने से पहले इसकी टेस्टिंग करेगी। रिजल्ट जारी करने से पहले टेस्टिंग की प्रक्रिया पूरी करनी इसलिए जरूरी है क्योंकि यदि उस दौरान पेंडिंग की समस्या ज्यादा मात्रा में आई तो उसे पहले ही ठीक कर लिया जाएगा।
Join StudentsMedia Telegram Group Click Here
brabu part 3 result 2019-22:परीक्षा नियंत्रक के अनुसार कॉपियों का मूल्यांकन पुरा हो चुका है। फर्स्ट ईयर, सेकंड ईयर और थर्ड ईयर के प्रैक्टिकल का नंबर भी पोस्ट किया जा चुका है। अब तृतीय वर्ष के अंक को Decoding कर पोस्ट किया जा रहा है।
यह प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर ली जाएगी। परीक्षा नियंत्रक ने बताया है कि कोशिश है कि इस बार पेंगिंग की समस्या ना रहे। प्रयोगी परीक्षा के अंक भी कॉलेज से पहले ही मंगवा लिए गए हैं।
brbau part 2 exam (2020-23) admit card कब आएगा जानने के लिए CLICK HERE
Join StudentsMedia Youtube Channel Click Here
Results session 19-21