kanya utthan yojana 2023: राज्य के अंगीभूत एवं सरकार से मान्यता प्राप्त संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों/ तकनीकी संस्थानों से दिनांक 25.04.2018 से 31.03.2021 तक स्नातक/समकक्ष उत्तीर्ण वैसे छात्राएं,
जो किसी कारण से ई-कल्याण पोर्टल पर आवेदन नहीं कर पायी है, वैसे छात्राओं को प्रोत्साहन भत्ता के रूप में एकमुश्त रू0 25,000 /- (पच्चीस हजार) मात्र दिये जाने हेतु पोर्टल medhasoft.bih.nic.in के मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना :- मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना 2019 / 2020 के Link 1 एवं Link 2 पर आवेदन आमंत्रित किया जाता है। आवेदन की अंतिम तिथि 30.06.2023 तक निर्धारित है।
BRABU PART 3 RESULT चेक करने के लिए CLICK HERE
kanya utthan yojana 2023:आवेदन की शर्तें:-
- बिहार राज्य के स्थायी निवासी हो।
- इस श्रेणी में दिनांक 25.04.2018 से दिनांक 31.03.2021 तक राज्य के अंगीभूत एवं सरकार से
मान्यता प्राप्त संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों / तकनीकी संस्थानों से स्नातक / समकक्ष उत्तीर्ण वैसे छात्राएँ, जो पूर्व में ई-कल्याण पोर्टल पर आवेदन नहीं की है, वे आवेदन दे सकती हैं। - यदि पात्र लाभूक दिनांक 30.06.2023 तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करते हैं, तो यह समझा जाएगा कि वे योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक नहीं है तथा दिनांक 15.08.2023 के पश्चात उन्हें अलग से मौका नहीं दिया जाएगा।
- योजना से संबंधित विस्तृत निर्देश विभागीय वेबसाईट educationbihar.gov.in पर देखा जा सकता है।
- तकनीकी सहायता के लिए मो० न० 9534547098 8986294256 एवं ई-मेल mkuysnatakhelp@gmail.com पर सहयोग प्राप्त किया जा सकता है।
ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु महत्वपूर्ण निर्देश:
1. | फॉर्म भरने के लिए पंजीकरण अनिवार्य है [ पंजीकरण करने के लिए यहां क्लिक करें ]. | ||
2. | लॉगिन करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करें| [ लॉगिन करने के लिए यहां क्लिक करें ]. | ||
3. | अगर आपके महाविद्यालय का नाम सुची में नहीं है तो आप अपने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार से संपर्क करके उसका नाम जोड़ने का आग्रह कर सकते है | | ||
4. | एक विद्यार्थी के द्वारा केवल एक आवेदन ही भरा जाएगा | | ||
5. | आवेदन भरने के लिए जरुरी दस्तावेज | ||
Photo of Student:-[फोटो का आकार 50 केबी से कम होना चाहिए। (निर्धारित आकार: 200 x 230 px)] Signature of Student:-[हस्ताक्षर का आकार 20 केबी से कम होना चाहिए। (निर्धारित आकार: 140 x 60 px)] Aadhaar Card of Student:-[केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF फाइल ही अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 kb या उससे कम होना चाहिए ] Permanent Residential Certificate of Bihar:-[केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF फाइल ही अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 kb या उससे कम होना चाहिए ] First Page of Bank PassBook:-[केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF फाइल ही अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 kb या उससे कम होना चाहिए ] Graduation Certificate/Passing Marksheet:-[केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF फाइल ही अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 kb या उससे कम होना चाहिए ] | |||
6. | आवेदन भरने के दौरान ड्राफ्ट में भी Save किया जा सकता है। आवेदन के प्रारूप में भी प्रिंट किया जा सकता है। अंतिम रूप से Submit करने से पहले अपनी प्रविष्टियां पुनः जाँच कर लें, अंतिम Submit के बाद आवेदन में कोई संशोधन नहीं किया जा सकेगा| अंतिम रूप से Submitted आवेदन की एक प्रति का प्रिंटआउट अपने पास रख सकते है | केवल अंतिम रूप से Submitted आवेदन पर विचार किया जाएगा| |
BRABU UG MERIT LIST DEKHNE KE LIYE CLICK HERE
2019-22 Session के सभी छात्र-छात्राए आधार कार्ड से आपका Bank Account Link है की नहीं Check करने के लिए CLICK HERE
कन्या उत्थान योजना Online करने की तिथि Extend कर दिया गया है.
- 000 after graduation in Bihar?
- How to get 50
- Kanya Utthan Yojana 2023 Last Date
- Kanya Utthan Yojana 2023 Online Apply
- kanya utthan yojana 2023:
- kanya utthan yojana bihar
- mukhyamantri kanya utthan yojana 2023
- What are the documents required for Kanya Utthan Yojana?
- What is the last date for Kanya Uthan Form 2023?
- What is the last date for Kanya Utthan Yojana graduation?
- कन्या उत्थान वाला फॉर्म कब से भराएगा?
- ग्रेजुएशन पास करने पर कितना पैसा मिलेगा
Leave a comment