brabu pg admission 2023:बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में सत्र 2022-24 में पीजी के लिए सीटों की संख्या बढाई गई है । मान्यता मिलने के बाद सात नए कालेजों में नए सत्र से पीजी की पढ़ाई शुरू होने जा रही है। वर्तमान में सभी पीजी विभागों और कालेजों को मिलाकर करीब सात हजार सीटें पीजी में निर्धारित हैं।
BRABU PART 3 RESULT चेक करने के लिए CLICK HERE
कई विषयों में विद्यार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण नामांकन लेना मुश्किल हो जाता था। ऐसे में विद्यार्थियों को इसबार नामांकन लेने में आसानी होगी।
पीजी में इस बार सात हजार सीटों के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। कई कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई शुरू हुई है।
इन कालेजों में नए सत्र से शुरू होनी है पीजी की पढ़ाई |
एलएस कालेज-भोजपुरी, अंग्रेजी, भूगोल, संस्कृत, संगीत, वाणिज्य संकाय के सभी अनिवार्य विषय
आरबीबीएम कालेज- गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, इतिहास, हिंदी
रामेश्वर कालेज – वाणिज्य संकाय के सभी अनिवार्य विषय
श्रीकृष्ण सिंह महिला कालेज मोतिहारी– मनोविज्ञान, गृहविज्ञान
एसआरकेजी कालेज सीतामढ़ी- इतिहास, मनोविज्ञान, वाणिज्य संकाय के सभी अनिवार्य विषय
आरएलएसवाई कालेज बेतिया-गृहविज्ञान, भूगोल, संगीत, मनोविज्ञान, इतिहास, अर्थशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, अंग्रेजी, हिंदी
एलएनडी कालेज मोतिहारी– इतिहास, राजनीतिविज्ञान, अर्थशास्त्र, हिंदी, भूगोल, भौतिकी, रसायनशास्त्र
BIHAR UNIVERSITY PG ADMISSION 2023 APPLY NOW
PG ( MA, M.SC & M.COM) करने में कितना खर्च लगेगा
• नामांकन शुल्क, 150
• रजिस्ट्रेशन शुल्क, 200
• काशन मनी, 500
• ट्यूशन फी, 150
• एकलव्य व तरंग शैक्षणिक सत्र में एक बार, 10
• सेंट्रल लाइब्रेरी, 100
• बिजली, 300
• आइकार्ड, 60
• एनएसएस शुल्क, 50
• पार्किंग, 50
• इंटरनल एग्जाम, 300
• लाइब्रेरी मेंटीनेंस, 100
• भवन मेंटीनेंस, 100
• मेडिकल, 100
• एथेलेटिक शुल्क कालेजों के लिए, 100
• एथेलेटिक शुल्क विश्वविद्यालय के लिए, 100
• कामन रूम, 50
• एक्स्ट्रा करिकुलर फी कल्चरल, 50
• इनवायरोमेंटल प्रोटेक्शन फी, 20
• छात्र कल्याण, 10
• गरीब छात्रों के लिए, 10
• छात्र संघ के लिए, 100
• सोसाइटी सब्सक्रिप्शन, 50
• मैगजीन के लिए, 50
•हैंडबुक के लिए, 50
• कुल 2760
• प्रथम सेमेस्टर में बिना रजिस्ट्रेशन के 2,560
• इसके बाद प्रत्येक सेमेस्टर में, 2,060
• प्रायोगिक शुल्क प्रति सेमेस्टर 500 अतिरिक्त
इस प्रकार बिना Practical वाले Subject से PG करने में Total खर्च-8940 Rupees.
Practical वाले Subject से PG करने में Total खर्च-10940 Rupees.
BIHAR PG COURSE FULL DETAILS VIDEO देखने के लिए CLICK HERE
- BRABU PG ( 2022-24) FIRST MERIT LIST JUNE 2023 में नाम चेक करने के लिए:
Account & Finance: CLICK HERE
AIH & C: CLICK HERE
Botany: CLICK HERE
Chemistry: CLICK HERE
Economics: CLICK HERE
Electronics: CLICK HERE
English: CLICK HERE
Geography: CLICK HERE
Hindi: CLICK HERE
History: CLICK HERE
Home Science: CLICK HERE
Maithili: CLICK HERE
Mathematics: CLICK HERE
Music: CLICK HERE
Philosophy: CLICK HERE
Physics: CLICK HERE
Political Science: CLICK HERE
Psychology: CLICK HERE
Sanskrit: CLICK HERE
Sociology: CLICK HERE
Urdu: CLICK HERE
Zoology: CLICK HERE
BRABU PG 2ND MERIT LIST (2022-24) DOWNLOAD करने के लिए CLICK HERE
Admission Schedule Of 2 Year Courses (M.A/ M.Sc/ M.COM) 2023
New Government Vacancy 2024 के बारे में जानने के लिए CLICK HERE
Sir mera business environment honours hai lekin qualification details me account &finance ke aalawa dusra koi option show nahi kar rha hai
I came across this article and discovered it to be an excellent source. Thank you for sharing!