New Govt. Job

Bihar Graduation Admission Online 2023 | Bihar Ug Admission 2023

Bihar Graduation Admission Online 2023

Bihar Graduation Admission Online 2023

Bihar Graduation Admission Online 2023: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय नई शिक्षा नीति 2020 लागू होने के बाद पहली बार सेमेस्टर सिस्टम में सत्र 2023 से 27 में एडमिशन के लिए शनिवार से पोर्टल Open कर दी है। पोर्टल पर लगभग 115 कॉलेजों का विकल्प विद्यार्थियों को मिलेगा।

राजभवन ने 20 मई से 30 जून तक नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश दिया है। डेढ़ लाख से अधिक सीटों पर नामांकन लिया जाएगा।

अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ अभय कुमार सिंह ने बताया कि इस बार से Arts से इंटर उत्तीर्ण करने वाले ऐसे विद्यार्थी जो दूसरे विषय से उत्तीर्ण हो, साथी व स्नातक में दूसरे विषय को ऑनर्स के रूप में चुनना चाहते हो उन्हें यह छूट रहेगी।

इसके साथ ही मुख्य विषयों के साथ ही अतिरिक्त विषय को चुनने का भी विकल्प दिया जाएगा ।इससे विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।

Bihar Graduation Admission Online 2023

Bihar Graduation Admission Online 2023:5 कॉलेजों का मिलेगा विकल्प Arts के विद्यार्थी ले सकते हैं कॉमर्स

यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक ने बताया है कि पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गई है। विद्यार्थी अधिकतम पांच कॉलेजों का विकल्प पोर्टल पर दे सकते हैं। वही ऑनर्स के लिए एक ही विषय का चयन करना होगा।

Arts के विद्यार्थी कॉमर्स के विषय में भी नामांकन ले सकते हैं। विषयों की बैरिकेडिंग समाप्त कर दी गई है वहीं पूर्व में स्नातक नामांकन के लिए ऑनर्स के विषय के लिए संबंधित पेपर में न्यूनतम 45 फ़ीसदी अंक होना अनिवार्य था अब उसे घटाकर 33% कर दिया गया है।

Bihar Graduation Admission Online 2023 पर वीडियो देखने के लिए CLICK HERE

Bihar Graduation Admission Online 2023: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय आवेदन पत्र महत्वपूर्ण दिशानिर्देश

आवेदक यहां बीआरए बिहार विश्वविद्यालय आवेदन पत्र के बारे में महत्वपूर्ण निर्देशों के माध्यम से जा सकते हैं।

उम्मीदवारों के पास एक वैध मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होना चाहिए। कृपया ध्यान दें कि यह ईमेल और मोबाइल नंबर आपके भविष्य के सभी संदर्भों के लिए उपयोग किया जाएगा।

आवेदन शुल्क के भुगतान के बाद फॉर्म को संपादित नहीं किया जा सकता है। इसलिए भुगतान करने से पहले आवेदन पत्र में सभी विवरणों को सत्यापित करना सुनिश्चित करें।

आवेदन करने से पहले फोटो हस्ताक्षर और अन्य दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपने पास रख लें।

आवेदन पत्र जमा करने के बाद उसी का प्रिंट आउट ले लें। शैक्षणिक रिकॉर्ड मार्कशीट पासिंग सर्टिफिकेट ट्रांसफर सर्टिफिकेट आदि की स्व सत्यापित प्रतियों और अन्य दस्तावेजों जाति प्रमाण पत्र कोटा प्रमाण पत्र पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र आदि के साथ फॉर्म की मुद्रित प्रति विश्वविद्यालय के प्रस्तुत के लिए सुरक्षित रखी जानी चाहिए।

आवेदन के लिए आवेदन के समय कुछ चरणों का पालन किया जाना चाहिए

प्रथम चरण: उम्मीदवार को विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जो कि है bansliteracyac.in/

दुसरा चरण: फिर उम्मीदवार को लिंक एडमिशन यूजी प्रवेश 2023 ) पर क्लिक करना होगा जो उन्हें एमआईएस साइट पर भेज देगा जो कि https://orabu.ac.in/home/login

तीसरा चरण: उपर्युक्त लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नई विंडो खुल जाएगी। उम्मीदवार को * Create an Account पर क्लिक करना होगा।

चौधा चरण: यदि उम्मीदवार एक आवेदक उपयोगकर्ता है तो उपयुक्त लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज कर सकते हैं।

पांचवां चरण: यदि उम्मीदवार पहली बार आवेदन कर रहा है, तो उसे अपना नाम, मोबाइल नंबर और ई मेल आईडी दर्ज करना होगा।
छठा चरण: इन सभी विवरणों को दर्ज करने के बाद उम्मीदवार को पंजीकृत संपर्क नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा और ओटीपी दर्ज करने के बाद ही उम्मीदवार आवेदन पत्र के साथ आगे बढ़ सकेगा।

Bihar Ug Admission 2023: ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

  • सफलतापूर्वक आवेदन होने के बाद उम्मीदवार को उस उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड का उपयोग करने की आवश्यकता होगी जो उन्हें भेजे गए थे और उम्मीदवार में लॉग इन करने के बाद आवेदन पत्र भर पाएंगे।
  • सफलतापूर्वक लॉगिन के बाद आवेदक Dashboard पेज पे आएगा और APPLY NEW

APPLICATION पर CLICK करेगा।

  1. आवेदक को एप्लीकेशन फॉर्म में Categroy, Session Programme, Course

Particular and Core Subject को सेलेक्ट करके एप्लीकेशन नंबर जनरेट करना होगा।

  1. इसके बाद उम्मीदवारों My Application में जाना होगा और जो आवेदन पत्र भरें किआ है। हमें आवेदन पत्र को पूरा करना होगा।
  2. इसके बाद उम्मीदवारों My Application में नीचे दिए गए कुछ स्टेप कम्प्लीट करने है
    • Personal Details
    • Qualifications.
    • Choice Selection
    • Document
    • Confirmation
    • Payment
  3. इसके बाद उम्मीदवारों को अपने Personal Details me माता पिता का नाम धर्म राष्ट्रीयता, जन्म तिथि पता आईडी कार्ड आदि दर्ज करना होगा।
  4. Document And Application Submission

उम्मीदवारों को तब निर्देशानुसार उल्लिखित फोटोग्राफ हस्ताक्षर और अन्य दस्तावेजों की स्कैन की गई छवियों को अपलोड करने की आवश्यकता होगी।

अपना आवेदन फॉर्म जमा करने से पहले कृपया यह जांच लें कि आपका सभी एप्लिकेशन डेटा ठीक से अपडेट और सही है या नहीं। यदि कोई डेटा गायब है तो आपके आवेदन फॉर्म को आगे की प्रक्रिया के लिए नहीं माना जाएगा।

उसके बाद उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग का उपयोग करके आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

आवेदन पत्र जमा करने के बाद उम्मीदवार भविष्य में संदर्भ के लिए अपने भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले सकते हैं।

यदि आवेदन राशि बैंक खाते से काटी जाती है लेकिन विश्वविद्यालय को भुगतान नहीं की जाती। है तो umissupportabu.edu.in के माध्यम से विश्वविद्यालय को रिपोर्ट करें। ईमेल में एप्लिकेशन आईडी मोबाइल नंबर और भुगतान संदर्भ संख्या शामिल होनी चाहिए।

Bihar University Part 3 Result 2019-22 CLICK HERE

Bihar Graduation Admission 2023 – Overview

Name of the StateBihar
Name of the ArticleBihar Graduation Admission 2023
Type of ArticleAdmission
Session2023-2027
ProgrammeUnder Graudate ( UG Programme )
CourseB.A, B.Sc and B.Com
Mode of Admission ApplicationOnline
Application Fees600 Rupees
Online Application Starts From?20th May, 2023
Last Date of Online Application?30th June, 2023
Online करने के लिए CLICK HERE

Bihar Graduation Admission Online 2023:Bihar University के इन सभी College में होगा नामांकन :-

  1. APJ Abdul Kalam Degree Mahavidyalaya
  2. Adarsh Champaran Mahavidyalay
  3. Akshaywat College, Mahua, Vaishali
  4. ARYA COLLEGE
  5. Asha College Of Professional Studies, East Champaran
  6. Asharfi Kunwar Ramratan Rai Mahavidyalaya, Kotwa Road, East Champaran
  7. Awadh Bihar Singh College, Lalganj, Vaishali
  8. BMD College, Dayalpur
  9. Baba Bhagwat Rai Degree Mahavidyalaya, Telhua, Nautan, West Champaran
  10. Baba Bhootnath Mahavidyalay, Bagaha
  11. Babasaheb Bhimrao Ambedkar College, Jharharwa, Valmiki Nagar, West Champaran
  12. Bhagwan Mahavir Mahavidyalaya, Muzaffarpur
  13. Birchand Patel Smarak College, Desari, Vaishali
  14. Bishwanath Roy Degree College, Nirpur, Patepur, Vaishali
  15. CN College, Sahebganj
  16. Chaurasia Rajkishore College, Hajipur
  17. DC College, Hajipur
  18. Dr. Jagannath Mishra College, Muzaffarpur
  19. Dr. Indal Singh Ram Janki Degree College, Parihar, Sitamarhi
  20. Dr. R.M.L.S. College, Muzaffarpur
  21. Dr.Ganesh Ray Degree College, Sitamarhi
  22. Dr.Ram Balak Rai College, Hajipur, Vaishali
  23. Giridharan Mishra Hari Shankar Pathak College, Bagaha
  24. Hare Krishna Singh College, Hasanpur (Khopi), Vaishali
  25. Ishwar Shanti Mahavidyalay, Bettiah, West Champaran
  26. J.B.S.D. College, Bakuchi
  27. JLNM College, Ghorasahan
  28. JS College, Chandauli
  29. Jamuni Lal College, Hajipur
  30. Jawahar Lal Nehru Memorial College, Nawahi, Sursand, Sitamarhi
  31. Jiwachh College, Motipur
  32. JRA Degree College Ishanpura, (Keshopur) B Put on Hold, Vaishali
  33. K.C.T.C. College, Raxaul

34.LN College, Bhagwanpur

35.LND College, Motihari

  1. L.N.T.College, Muzaffarpur

37.L.S.College, Muzaffarpur

38.Lalganj College, Lalganj, Vaishali

  1. M.J.K. College, Bettiah
  2. M.P.S. Science College, Muzaffarpur
  3. MS College, Motihari
  4. Mahavir Upadhyay Memorial Degree College, Dhaka, East Champaran
  5. Mahesh Prasad Singh Snatak Mahavidyalaya, Bela, Muzaffarpur
  6. Maheshwar Prasad Shahi College, Sitamarhi
  7. Maheshwarnath Mahamaya Mahila College, Bettiah
  8. Makhdum Bakhash Memorial Degree College, Uttarvahini, Chanpatiya, West Champaran
  9. Matashri Kaushalya Ramdev Dr. Ganesh Ray Degree College, Sitamarhi
  10. Meena Baskit Rai Degree College,Yadav- Nagar, Basara, Rajapakar, Vaishali
  11. Samta College, Jandaha
  1. N.G.M. Degree Mahavidyalaya, Bhelahi, East Champaran
  2. Nirsu Narayan College, Singhara, Vaishali
  3. Nitesh Kumar Smarak College, Paharpur Toi, Sahdei Buzurg, Vaishali
  4. Nitishwar College, Muzaffarpur
  5. Nitishwar Singh Degree Mahavidyalaya, Sarmastpur
  6. Priya Rani Rai Degree College, Bairgania, Sitamarhi
  7. Pt. Ugam Pandey College, Motihari
  8. Pandit Uma Shankar Tiwari Mahila Mahavidyalaya, West Champaran
  9. Pt. Yamuna Karji College, Bagahi, Muzaffarpur
  10. Bagahi, Kharauna, Dholi, Muzaffarpur
  11. R.C. College, Sakra
  12. R.D.S. College, Muzaffarpur
  13. R.L.S.Y. College, Bettiah
  14. RN College, Hajipur
  15. RPS College, Chakiyaj
  16. RSS Science College, Sitamarhi
  17. Rai Birendra Singh College, Kutubpur Ekara, Vaishali
  18. Rajkeshwar Rao Nandangarh Degree College, Bijbaniya, Lauriya, West Champaran
  19. Ram Lagan Rai Degree College, Rajapakar, Vaishali
  20. Ram Sharan Roy College, Panapur, Makkanpur, Jandaha, Vaishali
  21. Rambilas Singh Ramdayal Roy College, Saraipur, Raghopur, Vaishali
  22. Rameshwar College, Muzaffarpur
  23. 71.Ramshresta Singh College, Chochaha, Belsar, Muzaffarpur
  24. SLK College, Sitamarhi
  25. S.N.S. College, Hajipur
  26. S.R.A.P. College, Barachakiya
  27. SRKG College, Sitamarhi
  28. S.R.P.S. College, Jaintpur
  29. Shiv Shakti College, Bhatauliya, Pokhraira, Muzaffarpur
  30. Shyamnandan Sahay College, Muzaffarpur
  31. Sri Ram Janki Swami Sahajanand Saraswati Snatak Mahavidyalaya
  32. T.P. Verma College, Narkatiyaganj
  33. Urmila Devi Sadanand Yadav Gurukul Degree College, Dumra, Sitamarhi
  34. Vaishali Mahila College, Hajipur
  35. Yamuna Nand Kishore Shukla College, Hajipur
  36. Baba vishwanath Kedarnath Vimla College Rampur, Samastipur
  37. Bhagwati Shanti College, Loma, Rajapakar
  38. Sanskar Bharti School of Education, East Champaran
  39. Saraswati Balram Singh College, Vaishali
  40. NGM Degree College, bhelai, East Champaran
  41. Mata Kaushalya Ramdev Dr. Danesh Degree College Sitamathi
  42. Kanchan Kumar Karmveer Shivdayal Ray College Vaishali

Bihar Graduation Admission 2023 – कैसे मिलेगी उपाधि / डिग्री?

सेमेस्टर उपाधि एंव डिग्री
2 सेमेस्टर पूरा करने परUnder Graduate Certificate
4 सेमेस्टर पूरा करने परUnder Graduate Diploma
6 सेमेस्टर पूरा करने परGraduation
8 सेमेस्टर पूरा करने परUnder Graduate Bachelor Hons.

Bihar Graduation Admission 2023 – Semester Wise Application Fees क्या होगी?

सेमेस्टर
फीस और परीक्षा शुल्क
सेमेस्टर – 1फीस₹ 2,255 रुपय

परीक्षा शुल्क600 रुपय
सेमेस्टर – 2फीस₹ 2,005 रुपय

परीक्षा शुल्क600 रुपय
सेमेस्टर – 3फीस₹ 2,005 रुपय

परीक्षा शुल्क600 रुपय
सेमेस्टर – 4फीस₹ 2,005 रुपय

परीक्षा शुल्क600 रुपय
सेमेस्टर – 5फीस₹ 2,005 रुपय

परीक्षा शुल्क600 रुपय
सेमेस्टर – 6फीस₹ 2,005 रुपय

परीक्षा शुल्क600 रुपय
सेमेस्टर – 7फीस₹ 2,005 रुपय

परीक्षा शुल्क600 रुपय
सेमेस्टर – 8फीस₹ 2,005 रुपय

परीक्षा शुल्क600 रुपय

Required Eligibilities For Bihar Graduation Admission 2023?

इस भर्ती हेतु आपको कुछ  योग्यताओं की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • आवेदक विद्यार्थी अनिवार्य तौर पर  12वीं कक्षा पास होने चाहिए और
  • आवेदक विद्यार्थी के पास अन्य सभी दस्तावेजो की उपलब्धता  होनी चाहिए  ताकि आप सभी विद्यार्थी  सुविधापूर्वक दाखिले  हेतु  आवेदन कर सकें आदि।

उपरोक्त सभी योग्यताओं की पूर्ति करके आप आसानी से स्नातक कार्यक्रम  मे दाखिला  हेतु  आवेदन कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

Required Documents For Bihar Graduation Admission 2023?

आप सभी विद्यार्थियो को  स्नातक कार्यक्रम  मे  दाखिला  हेतु  आवेदन करने के लिए कुछ दस्तावेजो की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • नामांकन फॉर्म
  • मेरिट लिस्ट में अंकित नाम के पेज का फोटोकॉपी
  • 10वी कक्षा का एडमिट कार्ड एंव अंक पत्र का फोटोकॉपी
  • 12वीं कक्षा का एडमिट कार्ड  एंव अंक पत्र का फोटोकॉपी
  • 12TH प्रोविजनल सर्टिफिकेट का फोटोकॉपी
  • जाति प्रमाण पत्र( आरक्षित श्रेणी के विधार्थी हेतु)
  •  MIGRATION CERTIFICATE (FOR OTHER BOARD)
  • बैंक खाता पासबुक का फोटोकॉपी
  • विद्यार्थी का  आधार कार्ड का फोटोकॉपी
  • पासपोर्ट साइज 3 फोटो आदि।

Admission Schedule For 4 Year Courses ( B.A/ B.Sc/ B.Com) Programm 2023

S.No.ActivitiesSchedule
1.UG (2023-27) Filling Online Form For Admission20/05/2023
2.Last Date For Filling Of Online Application Form For Admission10/06/2023
3.Online Correction In UG (2023-27) Application Form12/06/2023-13/06/2023
4.Publish First Scrutiny List/ Selection List -16/06/2023CLICK HERE
5.Admission Of First Scrutiny Selected Student At Concern College17/06/2023-24/06/2023
6.Publish Second Scrutiny List/ Selection ListCLICK HERE
7.Admission of Second Scrutiny Selected Students At Concern College12/07/2023-15/07/2023
8.ClassesNA
Written by
StudentsMedia

Hello Friends! My Name is Raj, I am founder of StudentsMedia YouTube Channel & StudentsMedia.in Website.I have been working on social media platforms since last 6 years in the field of education and will continue this forever.Get in touch with us for more educational blogs and videos on this platform.

4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Related Articles

New Govt. Joblatest update

RRC Prayagraj Apprentices Vacancy 2024 : NCR Railway RRC Prayagraj Apprentices Online Form 2024 For 1679 Post

RRC Prayagraj Apprentices Vacancy 2024 : दसवीं पास स्टूडेंट लोगों के लिए...

SBI So Recruitment 2024
latest updateNew Govt. Job

SBI So Recruitment 2024 : SBI So Recruitment 2024 Online Apply For 1511 Post

SBI So Recruitment 2024 : क्या आप लोग कोई नया भर्ती खोज...

Railway NTPC Vacancy 2024
latest updateNew Govt. Job

Railway NTPC Vacancy 2024 : रेलवे एनटीपीसी वेकेंसी 2024 का 115558 पदों पर अधिसूचना जारी

Railway NTPC Vacancy 2024 : क्या आप सभी उम्मीदवार रेलवे एनटीपीसी वेकेंसी...

Follow us

© Copyright 2024 StudentsMedia.