brabu part 3 result 2019-22:
brabu part 3 result 2019-22:बिहार विश्वविद्यालय के स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट-3 परीक्षा की कॉपी जांच में प्राध्यापकों के अस्तर से बड़ी लापरवाही की गई है। इसके कारण हजारों छात्रों का परिणाम फस गया है।
अब दुबारा उस काम को पूरा करना पड़ रहा है जिसके कारण अब रिजल्ट जारी करने में देरी हो रही है। मिली जानकारी के मुताबिक कॉपी जांच के बाद OMR शीट पर Box में अंक लिखने के साथ ही सामने के गोले को Colour करना था।
VISIT OUR OFFICIAL YOUTUBE CHANNEL CLICK HERE
कई प्राध्यापकों ने इससे खाली छोड़ दिया है। अब इस कारण 5000 से अधिक विद्यार्थियों का परिणाम फंस गया है। परीक्षा विभाग की ओर से परिणाम जारी करने से पूर्व की गई समीक्षा क्रम में यह गड़बड़ी सामने आई है।
अब इन विद्यार्थियों का परिणाम सुधारने के लिए मैनुअल कार्य किया जाएगा। साथ ही गरबारी करने वाले प्राध्यापकों के खिलाफ विभाग कार्रवाई की तैयारी कर रही है। परीक्षा नियंत्रक डॉ टीके डे ने का है कि ऐसे प्राध्यापकों को मूल्यांकन कार्य से डिबार किया जा सकता है।
Kanya Utthan Yojana Ka Paisa Kab Aayega जाने के लिए CLICK HERE
brabu part 3 result 2019-22
इस सेशन के सभी छात्र छात्राओं के पार्ट थ्री का रिजल्ट फरवरी के महीने में जारी होना था, परंतु बोर्ड की परीक्षा के कारण रिजल्ट जारी नहीं हो सका।
बोर्ड परीक्षा में प्राध्यापकों की ड्यूटी लग जाने के कारण पार्ट थ्री का कॉपी का जांच समय पर नहीं हो सका। इसलिए अभी तक पार्ट 3 का रिजल्ट जारी नहीं हो पाया है।
पार्ट-3 के रिजल्ट के लिए एक लाख से अधिक छात्र-छात्राएं 4-5 महीने से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। अब कॉपी जांच में गड़बड़ी के कारण रिजल्ट जारी करने में और देरी हो रही है।
OMR शीट के बॉक्स को कलर नहीं किए जाने के कारण कंप्यूटर से Scan करने के दौरान विद्यार्थी का अंक नहीं दिखता है इसके बाद Result पेंडिंग बताने लगता है।
Leave a comment