Nalanda Open University Short मे इसे NOU भी बोला जाता है। विश्वविद्यालय के काफी प्रयासों के बाद स्नातकोत्तर Academic Year 2024-25 मैं नामांकन के लिए मान्यता मिल गई है।
वैसे छात्र छात्राएं जो Distance And Open Learning से MA/M.Sc/M.Com करना चाहते हैं वे एडमिशन के लिए आवेदन दे सकते हैं। छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए Link के द्वारा नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं अथवा, विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र से भी नामांकन ले सकते हैं।
Type Of Article | Nalanda Open University PG Admission 2024 |
---|---|
Course | MA/M.Sc/M.Com |
Session | 2024-26 |
Nature Of Course | Distance And Open Learning |
Course Duration | 2 Years |
Official Website | nou.ac.in |
Nalanda Open University Admission 2024-26
विश्वविद्यालय को मान्यता अकादमी ईयर 2024-25 के लिए ही मिली है। नालंदा खुला विश्वविद्यालय में 2023 में नेक की तरफ से ग्रेड ना मिलने के कारण Distance में नामांकन नहीं हो पाया था इसको लेकर के विश्वविद्यालय सहित वैसे छात्र-छात्राएं जो Distance Education से अपना Course करना चाहते हैं उनमें निराशा भरी हुई थी।
Nalanda Open University 2024 Admission Process
नामांकन लेने के लिए सभी विधार्थी, नालन्दा खुला विश्वविद्यालय के अधिकृत वेबसाईट www.nou.ac.in पर दिये गये Link का ही उपयोग करेंगे। इसके इतर कोई अन्य वेबसाईट अथवा Link के माध्यम से लिये गये नामांकन पर विश्वविद्यालय जिम्मेवार नहीं होगा ।
विद्यार्थीगण नालन्दा खुला विश्वविद्यालय के वेबसाईट पर दिये गये आवश्यक निर्देर्शों का अक्षरशः अनुपालन करते हुये ऑनलाईन नामांकन फार्म भरेंगे तथा उसी माध्यम के अन्तर्गत ऑनलाईन भुगतान सुनिश्चित करेंगे । बैंक ड्राफ्ट या SBI Collect के माध्यम से भुगतान स्वीकार्य नहीं होगा। विद्यार्थियों द्वारा अपलोड प्रपत्रों के सत्यापन के उपरान्त ही नामांकन स्वीकृति प्रदान की जायेगी ।
अतः विद्यार्थीगणों से अनुरोध है कि वे अपने मूल अंकपत्र / प्रमाण पत्र (Original Marksheet/Certificate) को ही स्कैन कर अपलोड करेंगे। नामांकन स्वीकृति की सूचना मोबाईल एवं ईमेल के द्वारा दी जायेगी। नामांकन स्वीकृत कराने हेतु विद्यार्थीगण को विश्वविद्यालय मुख्यालय आने की आवश्यकता नहीं है।
अगर किसी विधार्थी को किसी कारणवश विश्वविद्यालय मुख्यालय बुलाया जायेगा तो वे अपने सारे प्रपत्रों की मूल प्रति के साथ विश्वविद्यालय मुख्यालय में उपस्थित होंगे। प्रपत्रों की कमी या जाली (Fake) प्रपत्र अपलोड किये जाने की स्थिति में नामांकन तत्काल रद्द कर दिया जायेगा और नामांकन राशि जब्त हो जायेगी। इस पूरी प्रक्रिया में किसी भी स्तर पर गलती के लिए सीधे तौर पर विधार्थी जिम्मेवार होंगे।
नामांकन प्राप्त होने के उपरान्त विद्यार्थीगण, Registration Slip, Admit Card एवं Fee Receipt का Print Out निकालकर भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रखेंगे। नामांकन स्वीकृत हो जाने के उपरांत सभी विद्यार्थियों को SLM उनके पत्राचार के पते पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजा जायेगा।
Nalanda Open University या NOU Admission Eligibility
MA/M.Sc/M.Com मे नामांकन लेने के लिए Education Qualification अलग-अलग विषय के लिए अलग-अलग रखा गया है। नामांकन लेने से पहले सभी विद्यार्थी अपनी Eligibility अवश्य चेक कर ले।
Eligibility एवं नामांकन Fee के बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए Page को पढ़ें। नीचे दिए गए सभी Courses में से किसी भी Course में नामांकन के लिए छात्राओं को 25% की Fee में छूट दी गई है।
Online नामांकन के लिए Link निचे दिए गए है
Leave a comment