kanya utthan yojana online bihar 2023: बिहार सरकार स्नातक करने वाले इन छूटे हुए छात्राओं को प्रोत्साहन राशि देगी। फिलहाल ऐसे 2300 छात्राओं का चयन किया गया है। इन्हें जल्द ही मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत 25000 की राशि मिल जाएगी। इस योजना के तहत पिछले साल से प्रोत्साहन राशि को बढा करके 50,000 कर दिया गया है।
Visit StudentsMedia Youtube Channel CLICK HERE
लिहाजा इन्हें पुरानी व्यवस्था के तहत 25000 की राशि दी जाएगी। इनमें वैसी छात्राएं शामिल है जो निर्धारित समय बीत जाने के कारण अब इस प्रोत्साहन राशि को लेकर के नाउम्मीद हो चुकी थी।
Kanya utthan yojana bihar online video देखने के लिए CLICK HERE
kanya utthan yojana online bihar 2023: हालांकि उन्होंने शिक्षा विभाग में इसको लेकर कई बार संपर्क किया था। छात्राओं की संख्या ज्यादा होने के कारण निदेशालय ने इन्हें पैसा देने का निर्णय लिया है। आवेदन में 2300 लड़कियों को इस योजना के लिए पात्र पाया गया है। इन्हें राशि जारी की जा रही है। इसको लेकर फिर से आवेदन का पोर्टल खोला जाएगा।
Join StudentsMedia Telegram Group Click Here
इस समय प्रोत्साहन राशि जारी करने की प्रक्रिया पूरी होने के तत्काल बाद जो बच गई है छात्राएं, उनके लिए नए ढंग से प्रक्रिया की जाएगी। पिछले दिनों तीन सत्रों 2015-18, 2016-19, और 2017-20 में उत्तीर्ण 1.60 लाख छात्राओं को 400 करोड़ की राशि दी गई है।
हालांकि सरकार के निर्णय के अनुसार 31 मार्च 2021 से 31 अक्टूबर 2022 तक की समय सीमा ही तय की गई थी। इस अवधि में स्नातक करने वाली छात्राओं को स्नातक प्रोत्साहन योजना के तहत 50,000 की राशि दी जा रही है।
brabu part 3 result video CLICK HERE
Leave a comment