Jharkhand ITI Admission 2024 : हेलो दोस्तों क्या आप लोग भी एक स्टूडेंट है और आप लोग 10वीं पास हैं और आप लोगों को आईटीआई में एडमिशन लेने का सपना है तो आप सभी लोगों को बताना चाहूंगा झारखंड आईटीआई ऐडमिशन में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू होने वाला है।
तो आज की इस आर्टिकल में आप सभी स्टूडेंट लोगों को हम इसके Jharkhand ITI Admission 2024 बारे में पूरी बात बताऊंगा और आप लोगों को हम बताना चाहूंगा झारखंड आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए जो तरीका रखा गया है वह ऑनलाइन का तरीका रखा गया है और आप लोगों को इस आर्टिकल में हम यह भी बताऊंगा झारखंड आईटीआई ऐडमिशन के लिए कौन-कौन सा डॉक्यूमेंट लगने वाला है।
Jharkhand ITI Admission 2024 : Overview
आर्टिकल का नाम | Jharkhand ITI Admission 2024 |
आर्टिकल का प्रकार | एडमिशन |
पोर्टल का नाम | डायरेक्टोरेट ऑफ़ एंप्लॉयमेंट एंड ट्रेनिंग |
माध्यम | ऑनलाइन |
चार्ज | बहुत जल्दी आप लोगों को सूचित किया जाएगा |
सत्र | 2024-25-26 |
कोर्स का नाम | झारखंड आईटीआई कोर्स |
आधिकारिक वेबसाइट | Click Now |
Jharkhand ITI Admission 2024 Online Apply Full Details
आप सभी लोगों को हम झारखंड आईटीआई ऐडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें इसके बारे में पूरी डिटेल बताऊंगा और आप सभी लोगों को बताना चाहूंगा झारखंड आईटीआई ऐडमिशन कोर्स का जो सत्र होने वाला है वह 2024 – 2025 -2026 होने वाला है ।
और आप सभी स्टूडेंट लोगों को बताना चाहूंगा झारखंड आईटीआई ऐडमिशन लेने के लिए आप लोगों को बस 10वीं पास होना चाहिए जी आप लोग सही जान पा रहे हैं दसवीं पास युवा लोग झारखंड आईटीआई में एडमिशन के लिए आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे बाकी अगर आप लोग बिना कोई तकलीफ का इसमें आवेदन करने के लिए सोच रहे हैं तो मेरा आर्टिकल पर गौर करें आगे ।
Jharkhand ITI Admission 2024 : Important Date
आप सभी स्टूडेंट लोगों को बताना चाहूंगा झारखंड आईटीआई में एडमिशन लेने का स्टार्ट डेट 15 MAY 2024 निर्धारित कर दिया गया है ।
आप लोगों को बताना चाहूंगा 9 जून 2024 झारखंड आईटीआई ऐडमिशन लेने का लास्ट डेट निश्चित कर दिया गया है ।
Jharkhand ITI Admission 2024 : Application Fees
आप लोगों को बताना चाहूंगा झारखंड आईटीआई ऐडमिशन 2024 का आवेदन करने के शुल्क के बारे में जैसे ही सूचना आ जाता है तो आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से या अपने व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से झारखंड आईटीआई ऐडमिशन का आवेदन शुल्क के बारे में सूचित कर देंगे ।
यानी साफ तौर पर आप लोगों को हम बताना चाहूंगा झारखंड आईटीआई ऐडमिशन का बहुत जल्दी सूचना दिया जाएगा ।
Jharkhand ITI Admission 2024 : Required Eligibility
आप सभी लोगों को बताना चाहूंगा दसवीं पास झारखंड आईटीआई ऐडमिशन में करने के लिए निर्धारित किया गया है।
जी हां आप लोग सही जाम पर रहे हैं अगर आप लोग दसवीं पास स्टूडेंट है तो आप लोग झारखंड आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए बहुत ही आसानी से ऑनलाइन के थ्रू आवेदन कर पाएंगे
Jharkhand ITI Admission 2024 : Documents Required
- आधार कार्ड।
- फोटो ।
- मोबाइल नंबर ।
- पढ़ाई का सर्टिफिकेट ।
- साइन ।
- ईमेल आईडी ।
- निवास प्रमाण पत्र ।
- आदि डॉक्यूमेंट ।
- आप लोगों को तैयार रखना होगा।
Jharkhand ITI Admission 2024 : Online Apply Full Procces
- आपको बताना चाहूंगा झारखंड आईटीआई ऐडमिशन 2024 में ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आपको पहले वेबसाइट को ओपन करना होगा।
- वेबसाइट को ओपन करने के बाद झारखंड आईटीआई ऐडमिशन ऑनलाइन आवेदन करने तो सबसे पहले आप लोगों को रजिस्ट्रेशन कर लेना पड़ेगा।
- उसके बाद झारखंड आईटीआई ऐडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं तो आप लोगों को लॉगिन कर देना पड़ेगा।
- फिर आप सभी स्टूडेंट लोगों को झारखंड आईटीआई ऐडमिशन का आवेदन करने वाला फॉर्म को बिना गलती किए हुए भर देना पड़ेगा।
- फिर सभी स्टूडेंट लोगों को झारखंड आईटीआई ऐडमिशन वाला आवेदन फॉर्म में सभी डॉक्यूमेंट को प्रिंटर से स्कैन करके अपलोड कर देना पड़ेगा।
- उसका सभी स्टूडेंट को ऑनलाइन के तरीके से पैसा का भुगतान कर देना अनिवार्य है।
- फिर सभी विवरण का मिलान करके आप तमाम स्टूडेंट लोगों को अंतिम सबमिट कर देना अनिवार्य है।
Leave a comment