brabu pg 1st semester result 2023-25: बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर ने PG 1st. Semester सेशन 2023-25 का रिजल्ट जारी कर दी है। इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी छात्र छात्राएं अपना रिजल्ट नीचे दिए गए Link पर Click करके देख सकते हैं। यह परीक्षा इसी साल 28 मई से ली गई थी और 24 जून तक चली थी।
परीक्षा में करीब 7,000 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। हालांकि यह परीक्षा 2023 में ही अंतिम महीने में हो जानी चाहिए थी लेकिन सेशन लेट होने के कारण यह परीक्षा 2024 में मई के महीने में शुरू करवाई गई थी।
इनिशेषण के छात्र-छात्राओं के चारों सेमेस्टर की परीक्षा 2025 तक ले लेनी है जिसमें से अक्टूबर 2024 में इनके Second Semester की परीक्षा प्रस्तावित है। विश्वविद्यालय की माने तो सितंबर में ही इन सेशन के छात्र-छात्राओं के सेकंड सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भरवारा जा सकता है।
BRABU PG 1ST SEMESTER RESULT
इस कोर्स को करने वाले सभी छात्र-छात्र इस बात का ध्यान देंगे कि आपको द्वितीय सेमेस्टर में टोटल पेपर 6 की परीक्षा देनी होगी हालांकि प्रथम सेमेस्टर में पेपरो की संख्या 5 थी।
वैसे छात्र-छात्राएं है जो इस सेशन के है और परीक्षा में भाग लिए थे उनका रिजल्ट प्रमोटेड या फेल हो गया है, उनको अपना फेल या प्रमोटेड हुए पेपर का एग्जाम अपने से junior सेशन के साथ देकर clear करना होगा। हालांकि, इन सेशन से जूनियर जो सेशन संचालित होनी है उनमें अभी नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू नहीं हुई है।
Article Name | BRABU PG 1ST SEMESTER RESULT |
---|---|
Course | Post Graduation |
Session | 2023-25 |
Exam Conducted By | BRABU MUZAFFARPUR |
Mode of Result | Online |
Result Link | CLICK HERE |
नामांकन की प्रक्रिया ना शुरू होने का सबसे मुख्य कारण है की 2024 के स्नातक की परीक्षा के परिणाम अभी तक के नहीं आए हैं। स्नातक के परीक्षा के परिणाम आने के बाद ही सेशन 2024-26 में PG में नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
BRABU PG 1ST SEMESTER RESULT LINK
सेशन 2024 से 26 में नामांकन हो जाने के बाद अगले साल एक और सेशन में दो वर्षीय पीजी कोर्स में नामांकन होगा उसके बाद द्वि वर्षीय पीजी कोर्स को बंद किया जा सकता है। इसका सबसे मुख्य कारण यह है कि यह कोर्स उन छात्र-छात्राओं के लिए था जो 3 वर्षीय स्नातक कोर्स करते थे लेकिन नई शिक्षा नीति के तहत 3 वर्षीय स्नातक कोर्स को बंद कर दिया गया है इसलिए स्नातकोत्तर 2 वर्षीय कोर्स भी इससे प्रभावित होगा।
फिलहाल सभी छात्र-छात्रा है जो भी इस सेशन में परीक्षा दिए थे ऊपर दिए गए Link पर Click करके अपना परीक्षा परिणाम देख ले और अगली खबर के लिए हमारे इस Website से Update रहे।
BRABU Official Website | CLICK NOW |
TELEGRAM CHANNEL | CLICK NOW |
WHATSAPP CHANNEL | CLICK NOW |
HOME PAGE | CLICK NOW |
LATEST UPDATE | CLICK NOW |
Leave a comment