New Govt. Job

Bihar Graduation Admission 2024: Online Apply Start For B.A., B.Sc. & B.Com

Bihar Graduation Admission 2024

Bihar Graduation Admission 2024: बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर ने स्नातक सत्र 2024-28 में एडमिशन के लिए ऑनलाइन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्नातक में एडमिशन के लिए सभी छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन के लिए एक महीने का समय दिया गया है।

Table of Contents

Online आवेदन करने की तिथि 17-04-2024 से 15-05-2024 तक रखा गया है। ऑनलाइन आवेदन की तिथि समाप्त होने के बाद Merit List जारी किया जाएगा। Merit List में आए नाम के आधार पर नामांकन की प्रक्रिया होगी।

उम्मीद है कि जून के प्रथम सप्ताह में First मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा। फर्स्ट मेरिट लिस्ट में जिन छात्र-छात्राओं का नाम आएगा उसको उक्त तिथि तक अपना एडमिशन करवा लेना होगा। First Merit लिस्ट में आए छात्र-छात्राओं के नाम एवं उनके नामांकन की प्रक्रिया जब समाप्त हो जाएगी तब 2nd मेरिट लिस्ट जारीकी जाएगी।

इसी तरीके से फिर 3rd मेरिट लिस्ट और कॉलेज में Seats बच जाने पर आखिरी वक्त में Spot Admission की सुविधा भी दी जा सकता है। जून 2024 में ही नामांकन की प्रक्रिया पूरी करके 1 जुलाई 2024 से नए सत्र की Classes शुरू हो जाएगी।

विश्वविद्यालय में नए सत्र के लिए आवेदन से लेकर के फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा और परिणाम तक का शेड्यूल तैयार कर लिया गया है। निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी होने के बाद स्नातक में आवेदन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आवेदन नामांकन और क्लास शुरू करने के साथ परीक्षा का शेड्यूल भी बनाया गया है। 1 जुलाई से क्लास शुरू होगी और नवंबर में इन छात्रों के First Semester की परीक्षा ली जाएगी।

Bihar Graduation Admission 2024

Bihar Graduation Admission 2024: Overview

Article NameBihar Graduation Admission 2024
Conduct ByBabasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University Muzaffarpur
Course NameCBCS (Graduation) B.A.,B.Sc. & B.Com
Session 2024-28
Basic QualificationIntermediate Pass
Online Apply Start Date17-04-2024
Online Apply Last Date15-05-2024
Apply LinkCLICK HERE

पिछले साल सत्र 2023-27 में UG 1st Semester में एडमिशन के लिए जब ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई थी तब लगभग 120 कॉलेज में नामांकन के लिए विकल्प दिया गया था। इस बार भी सत्र 2024-28 में विद्यार्थियों को 100 से अधिक कॉलेज का विकल्प मिलेगा।

नए सत्र के लिए दो जगह से अधिक कॉलेज की संवाददाता अभी अटकी हुई है। सीनेट की बैठक में आपत्ति होने के बाद इन कॉलेज की दोबारा जांच होनी है। जांच के बाद सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा, यानी मई के पहले पखवाड़े तक जिन कॉलेजों को सरकार से मान्यता मिल जाएगी उनका भी विकल्प के तौर पर Portal पर नाम जुड़ जाएगा।

अभी बिहार विश्वविद्यालय में 39 अंगीभूत, तीन गवर्नमेंट कॉलेज के साथ ही स्थाई संबद्धता वाले कॉलेज का विकल्प मिला है।

बिहार विश्वविद्यालय के स्नातक लेवल के कॉलेज उत्तर बिहार के 6 जिले में चलते हैं। मुजफ्फरपुर सहित वैशाली, सीतामढ़ी, शिवहर, मोतिहारी एवं बेतिया में इनके कॉलेज चलते हैं।

विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया है कि एक आवेदन में विद्यार्थी एक ही जिले के अधिकतम 10 कॉलेज का विकल्प दे सकते हैं। पहले विद्यार्थी अलग-अलग जिलों के कॉलेज का विकल्प सुविधा के अनुसार देते थे।

लेकिन अब यह प्रक्रिया बदल दी गई है। आवेदन करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को उनके गृह जिले में ही एडमिशन के लिए विकल्प दिया जाएगा।

वैसे छात्र छात्राएं जिन्होंने इंटरमीडिएट की परीक्षा किसी भी बोर्ड से (सामान्य कोटि 50% एवं आरक्षित कोटी 45%) के साथ पास है वह इस फॉर्म को भर सकते हैं।

  • मैट्रिक का मार्कशीट एवं सर्टिफिकेट
  • इंटरमीडिएट मार्कशीट एवं सर्टिफिकेट
  • CLC (College Leaving Certificate)
  • Migration Certificate (For Other Board)
  • आधार कार्ड
  • जाति सर्टिफिकेट (Only Reserved Category)
  • आवासीय सर्टिफिकेट
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो
  • विद्यार्थी का हस्ताक्षर

BRABU UG 1st Semester Result Direct Link CLICK HERE

Join Our WhatsApp Channel GroupCLICK HERE
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Written by
StudentsMedia

Hello Friends! My Name is Raj, I am founder of StudentsMedia YouTube Channel & StudentsMedia.in Website.I have been working on social media platforms since last 6 years in the field of education and will continue this forever.Get in touch with us for more educational blogs and videos on this platform.

1 Comment

  • Keep up the excellent work, I read few blog posts on this web site and I conceive that your weblog is very interesting and holds bands of superb info .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Related Articles

New Govt. Joblatest update

RRC Prayagraj Apprentices Vacancy 2024 : NCR Railway RRC Prayagraj Apprentices Online Form 2024 For 1679 Post

RRC Prayagraj Apprentices Vacancy 2024 : दसवीं पास स्टूडेंट लोगों के लिए...

SBI So Recruitment 2024
latest updateNew Govt. Job

SBI So Recruitment 2024 : SBI So Recruitment 2024 Online Apply For 1511 Post

SBI So Recruitment 2024 : क्या आप लोग कोई नया भर्ती खोज...

Railway NTPC Vacancy 2024
latest updateNew Govt. Job

Railway NTPC Vacancy 2024 : रेलवे एनटीपीसी वेकेंसी 2024 का 115558 पदों पर अधिसूचना जारी

Railway NTPC Vacancy 2024 : क्या आप सभी उम्मीदवार रेलवे एनटीपीसी वेकेंसी...

Follow us

© Copyright 2024 StudentsMedia.