latest update

LNMU Part 1 Admission 2024: Dates, Eligibility Criteria, Full Process

LNMU Part 1 Admission 2024

LNMU Part 1 Admission 2024: आपको बता दे की LNMU UG Admission 2024-28 मे एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस Article में हम आपको पूरी तरीके से आवेदन की प्रक्रिया को समझाएंगे ताकि आपको किसी भी प्रकार की समस्या ना हो।

Table of Contents

मिथिला यूनिवर्सिटी दरभंगा स्नातक First Semester सेशन 2024-28 में आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया क्या है। ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि 20-04-2024 से 29-05-2024 तक सामान्य शुल्क के साथ रखा गया है। वही विलंब शुल्क के साथ LNMU UG Admission Form 2024 में ऑनलाइन आवेदन की तिथि 30-05-2024 से 31-05-2024 तक है

LNMU Part 1 Admission 2024

Full Schedule:LNMU Part 1 Admission 2024

Fixed ScheduledImportant Dates
Advertisement In Papers16th April, 2024
Commencement of Filling Online Application Form ( Fee ₹ 500 ) For Admission20th April, 2024
Last Date of Filling of Online Application Form For Admission29th May, 2024
Filling of Online Application Form For Admission ( With Late Fee ₹ 500 + ₹ 200 = ₹ 700 )1st June, 2024
Online Correction In Application Form If Any Against Provisional List2nd to 3rd June, 2024
Publication of 1st Selection List7th June, 2024
Counselling Cum Admission At Concerned College From 1st Selection List11th to 20th June, 2024
Last Date of Updation of Admitted Students on Dashboard By Colleges21st to 26th June, 2024
Publication of 2nd Selection List27th June, 2024
Admission From 2nd Selection List01st July to 05th July, 2024
Last Date of Updation of Admitted Students From 2nd List on Dashboard By Colleges08th July, 2024
Commencement of Classes09th July, 2024
Official WebsiteCLICK HERE

अब बिहार के सभी विश्वविद्यालय में New Education Policy 2020 के तहत 4 साल का ग्रेजुएशन लागू किया गया है जिसमें टोटल 8 Semester होंगे। राज भवन ने बिहार के सभी विश्वविद्यालय को एडमिशन से संबंधित कुछ गाइडलाइंस जारी किए हैं जिसे नीचे दिए गए आर्टिकल में आप देख सकते हैं।

LNMU Part 1 Admission 2024
  • ताजा मिली जानकारी के अनुसार, हम आपको बताना चाहते है कि, शैक्षणिक सत्र 2024 – 25  के तहत  पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी  द्धारा  फर्स्ट सेमेस्टर  हेतु  2 मई, 2024  से  आवेदन प्रक्रिया  शुरु किया जायेगा,
  • 30 जून, 2024 तक हमारे सभी  स्टूडेंट्स  दाखिला  हेतु आवेदन  कर पायेगें,
  • 4 जुलाई, 2024  से  कक्षायें  प्रारम्भ की जायेगी,
  • दूसरी तरफ 11 से लेकर 16 सितम्बर, 2024  तक  ” मीड सेमेस्टर टेस्ट ”  का आयोजन  किया जायेगा और
  • अन्त मे, 30 नवम्बर, 2024  के दिन  फर्स्ट सेमेस्टर  की परीक्षा हेतु  एडमिट कार्ड डाउनलोड का विकल्प दिया जायेगा आदि।
  • नामांकन प्रक्रिया को 18 अप्रैल, 2024  से शुरु किया जायेगा,
  • नामांकन  हेतु हमारे सभी  स्टूडेंट्स 20 मई, 2024  तक  आवेदन  कर पायेगें,
  • पटना यूनिवर्सिटी  मे  दाखिला  हेतु  प्रवेश परीक्षा  का  आयोजन 06 जून, 2024  से शुुरु किया जायेगा,
  • दूसरी तरफ हमारे सभी स्टूडेंट्स  पटना यूनिवर्सिटी  के  पीजी कोर्सेज  मे  दाखिला  लेने हेतु 15 जून, 2024 से लेकर 8 जुलाई, 2024  तक आवेदन कर पायेगें,
  • अन्त मे,  पटना यूनिवर्सिटी  के  पीजी वोकेशनल कोर्सेज  मे  दाखिला  हेतु  15 से 16 जुलाई, 2024  के बीच  प्रवेश परीक्षा  का  आयोजन किया जायेगा आदि।
CourseEducational Qualification
B.A Honours12वीं कक्षा में कम से कम  45 प्रतिशत अंको से उत्तीर्णता होनी चाहिए।
B.Com Honours45% Marks in Commerce Subjects ( Accountancy + Business Studies + Entrepreneurship+ Business Economics )For +2 Arts and Science Students Required Minimum 50% Marks
B.Sc Honours45%  Marks in the +2 Examination in the Concerned Subject. For Botany, Zoology Minimum 45% Marks in Biology in +2 Examination.
B.A GeneralStudents Should +2 Examination Passed.
B.Com GeneralFor Commerce Students +2 Examination Passed For Arts and Science  minimum 45% of Marks
B.Sc GeneralPass in +2 Examination in science etc.
All Govt. SchemesCLICK HERE
CategoryRequired Application Fees
UR  and OBC400 Rs ( Expected )
SC and ST 400 Rs  ( Expected )

 

वे सभी  छात्र – छात्रायें  जो कि,  एल.एन.एम.यू  के  यूजी कोर्सेज  मे  दाखिला  लेना चाहते है वे कुछ  दस्तावेजों  की पूर्ति करके  दाखिला  हेतु  अप्लाई  कर सकते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • स्टूडेंट्स का आधार कार्ड,
  • कक्षा 10वीं की मार्कशीट व सर्टिफिकेट
  • कक्षा 12वीं की मार्कशीट व सर्टिफिकेट
  • प्रोविजनल सर्टिफिकेट
  • बैंक खाता पासबुक
  • चालू मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • निवास प्रमाण पत्र,
  • जाति प्रमाण पत्र ( यदि लागू हो )
  • दिव्यांगता प्रमाण पत्र ( यदि लागू हो )
  • आय प्रमाण पत्र  आदि।

ललित नारायण मिथिला विश्वविघालय के तहत स्नातक कार्यक्रम मे दाखिला हेतु आवेदन करने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • LNMU UG Admission 2024-28 में  दाखिले हेतु  ऑनलाइन आवेदन  करने के लिए सबसे पहले आप सभी आवेदक विद्यार्थियो को इसकी आधिकारीक वेबसाइट  के होम – पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
 For LNMU Part 1 Admission 2024
  • होम – पेज पर आने के बाद आप सभी आवेदक विद्यार्थियो को Student Support के टैब में ही Admission का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा,
  • इस पेज पर आपको Online Application for Admission in 4 Year Bachelor of Arts / Science / Commerce 2024-28LNMU UG Admission 2024-28 ( लिंक जल्द ही सक्रिय किया जायेगा )  का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको  आवेदन संबंधी जरुरी दिशा – निर्देश  प्रदान किये जायेगे जिन्हें ध्यान से पढने के बाद आपको अपनी  स्वीकृति  देनी होगी,
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको  ऑनलाइन आवेदन करें  का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका  आवेदन फॉर्म  खुलेगा जिसे आपको ध्यान से भरना होगा,
  • ध्यान से  आवेदन फॉर्म  को भरने के बाद आपको  मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना होगा,
  • दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करने के बाद आपको अपने वर्ग व श्रेणी  के अनुसार,  आवेदन शुल्क  का ऑनलाइन पेमेंट  करना होगा और
  • अन्त में, आपको  सबमिट  के विकल्प पर क्लिक करना होगा व इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।

अन्त: इस प्रकार आप सभी विद्यार्थी आसानी से इस विश्वविघालय में दाखिले हेतु  ऑनलाइन आवेदन  कर सकते है और अपना शैक्षणिक विकास सुनिश्चित कर सकते है।

Join Our Telegram GroupCLICK HERE
Official WebsiteClick Here
Download NotificationsClick Here
Direct link to apply For AdmissionClick Here
Written by
StudentsMedia

Hello Friends! My Name is Raj, I am founder of StudentsMedia YouTube Channel & StudentsMedia.in Website.I have been working on social media platforms since last 6 years in the field of education and will continue this forever.Get in touch with us for more educational blogs and videos on this platform.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Related Articles

latest updateNew Govt. Job

Railway NTPC Vacancy 2024 : रेलवे एनटीपीसी वेकेंसी 2024 का 115558 पदों पर अधिसूचना जारी

Railway NTPC Vacancy 2024 : क्या आप सभी उम्मीदवार रेलवे एनटीपीसी वेकेंसी...

Sarkari Yojanalatest updateToday News

Abua Awas Yojana 3rd Installment Date : Abua awas ka 3rd kist kab aayegi देखे

Abua Awas Yojana 3rd Installment Date : आप लोगों को हम आज...

latest updateNew Govt. JobToday News

BIS Recruitment 2024 Online Apply : BIS Recruitment 2024 Notification PDF Out for 345 Group A, B, and C Vacancies

BIS Recruitment 2024 : क्या दोस्तों आप लोग भी एक स्टूडेंट है...

Follow us

© Copyright 2024 StudentsMedia.