latest update

Bihar B.Ed Online Form 2024 Date Declared, Apply Now

Bihar B.Ed Online Form 2024

Bihar B.Ed Online Form 2024: Bihar B.Ed Entrance Exam 2024 के लिए फिर इस बार ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा को जिम्मेदारी दी गई है। वैसे छात्र-छात्रा है जो बिहार के किसी भी विश्वविद्यालय से 2 वर्षीय B.Ed करना चाहते हैं उनके लिए यह सुनहरा मौका है।

इच्छुक अभ्यर्थी B.Ed करके शिक्षक बन सकते हैं। बिहार के किसी भी विश्वविद्यालय के किसी भी कॉलेज से 2 वर्षीय बीएड करने के लिए सर्वप्रथम प्रवेश परीक्षा में पास होना होगा जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नीचे दिए गए दिशा निर्देशों को Follow करते हुए अभ्यर्थी अपना फॉर्म भर सकते हैं।

Bihar B.Ed Online Form 2024

Bihar B.Ed Online Form 2024: Overview

Conducting AuthorityLalit Narayan Mithila University
Exam NameBihar B.Ed CET 2024, Bihar B.Ed 2024, Bihar B.Ed Entrance Exam 2024
Total Seats37,000
Bihar B.Ed CET 2024 Exam Date25/06/2024
Bihar B.Ed CET Notification 2024 Release Date30/04/2024
FrequencyAnnual
Official WebsiteClick Here

Candidates with at least 50% marks either in the Bachelor’s Degree (10+2+3) and/or in the Master’s Degree in Sciences/Social Sciences/ Humanities/ Commerce or Bachelor’s in Engineering/Technology with specialisation in Science and Mathematics with 55% marks or any other qualification equivalent thereto are eligible to appear in the admission test for the Two year B. Ed. Programme (CET-B.Ed.) योग्य उम्मीदवारों के लिए Bihar CET B.Ed प्रवेश परीक्षा 2024 दिनांक 25 जून 2024 को आयोजित की जाएगी। नीचे दिए गए तालिका में Bihar B.Ed Online Form 2024 से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई है।

दो वर्षीय बी०एड० प्रवेश परीक्षा (CET-B.Ed.) में वैसे अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते हैं जिन्हें विज्ञान/सामाजिक विज्ञान/मानविकी/वाणिज्य में स्नातक (10+2+3) अथवा स्नातकोत्तर में कम से कम 50% (पचास प्रतिशत) अंक या बी०ई०/ बी०टेक० में विज्ञान और गणित में विशेषज्ञता के साथ कम से कम 55% (पचपन प्रतिशत) अंक अथवा इनके समतुल्य कोई अन्य योग्यता हो।

शिक्षा शास्त्री प्रवेश परीक्षा (CET for Shiksha-Shastri) में सम्मिलित होने हेतु न्यूनतम शैक्षिक अर्हता :

(क) किसी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से शास्त्री या बी०ए० (संस्कृत मुख्य विषय के रूप में) या समतुल्य परम्परागत परीक्षा में न्यूनतम 50% प्राप्तांक के साथ उतीर्ण होना अनिवार्य होगा।

(ख)) मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान द्वारा न्यूनतम 50% प्राप्तांक सहित शास्त्री बी०ए० (संस्कृत विषय सहित) द्विवर्षीय पाठ्यक्रम के साथ आचार्य (प्रथम वर्ष) एम०ए० (संस्कृत) प्रथम वर्ष हेतु परीक्षा (ब्रिज कोर्स) पास करनी होगी। प्रतिशत निर्धारण में आचार्य प्रथम वर्ष या एम०ए० प्रथम वर्ष के अंक सहायक नहीं होंगें।

  1. अभ्यर्थी का नाम (Name of Candidate): हाईस्कूल अथवा उसके समकक्ष प्रमाण-पत्र के अनुसार अपना पूरा नाम भरें। नाम के साथ श्री/श्रीमती/श्रीमान/कुमारी/सुश्री/डा० आदि सम्बोधनसूचक शब्द नहीं भरें ।
  2. पिता का नाम (Father’s Name): जिस प्रकार ऊपर क्रमांक 1 में अभ्यर्थी का नाम भरा गया है उसी निर्देशों के अनुसार पिता का नाम भरा जाये।
  3. माता का नाम (Mother’s Name) : जिस प्रकार ऊपर क्रमांक 1 में अभ्यर्थी का नाम भरा गया है उसी निर्देशों के अनुसार माता का नाम भरा जाये।
  4. जन्मतिथि (Date of Birth): हाईस्कूल/Secondary अथवा उसके समकक्ष प्रमाण-पत्र के अनुसार भरें । जन्मतिथि DD/MM/YYYY के प्रारूप में होगा ।
  5. ईमेल (E-mail): अपना ईमेल यथास्थान भरें। इस mail पर एक OTP भेजा जायेगा जो कि आपको ईमेल के वेरिफिकेशन के लिए भरना होगा ।
  6. मोबाईल नंबर (Mobile Number): अभ्यर्थी अपना 10 अंकों का मोबाईल नंबर यथास्थान भरें I इस मोबाईल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा जो की आपके मोबाईल नंबर के वेरिफिकेशन के लिए भरना होगा।
  7. लिंग (Gender): पुरुष अभ्यर्थी (Male) के सम्मुख क्लिक करें तथा महिला अभ्यर्थी महिला (Female) के सम्मुख क्लिक करें I Transgender अभ्यर्थी Transgender पर क्लिक करें। यह प्रविष्टि सावधानीपूर्वक भरा जाना हैं।
  8. राष्ट्रीयता (Nationality): अभ्यर्थी अपनी राष्ट्रीयता का चयन करें ।

9. बिहार का मूल निवासी (Domicile of Bihar): यदि अभ्यर्थी बिहार का : मूल निवासी है तो बिहार का चयन करें, अथवा Bihar मूल निवासी नहीं होने की दशा में अभ्यर्थी को आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा I

  1. श्रेणी (Category): अभ्यर्थी अनारक्षित या आरक्षित जिस श्रेणी के हों उसके सम्मुख क्लिक करें (BC) पिछड़ा वर्ग (UR) आवेदन पत्र में श्रेणी के अंतगर्त अनारक्षित I (EBC) अत्यन्त पिछड़ा वर्गअनुसूचित जाती एवं आर्थिक (ST) अनुसूचित जनजाति (SC) एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (BC) पिछड़ा वर्ग Iका उल्लेख हैं (EWS) रूप से कमजोर श्रेणी क (EBC) अभ्यर्थी यदि अंतर्गत आते हैं तो उन्हें इस सम्वर्ग के आरक्षण Creamy Layer अभ्यर्थी इनमे से जिस वे अनारक्षित की श्रेणी के माने जायेंगे I का लाभ नहीं मिल सकेगा बिहार राज्य सरकार के I श्रेणी से सम्बंधित है उसी का उल्लेख अपने आवेदन प्रपत्र में करें नियमानुसार आरक्षण अनुमान्य है बिहार के बाहर के अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी I भरें।

11. दिव्यांग (Divyaang): यदि अभ्यर्थी दिव्यांग : श्रेणी में आते हैं और इस वर्ग का लाभ चाहते हैं तो हां तत्पश्चात केि सम्मुख क्लिक करें (Yes) सम्बंधित उपवर्ग का चयन करें अभ्यर्थी के पास मुख्य चिकित्साधिकारी अथवा उसके द्वारा गठित एक तदर्थ बोर्ड द्वारा सर्टिफिकेट दिया गया हो, जिसे अपलोड करना होगा।

12. वैवाहिक स्तिथि (Marital Status) : अभ्यर्थी अपनी वैवाहिक स्थिति के लिए विवाहिताका चयन करें (Unmarried/Married) अविवाहित/विवाहित।

13. पहचान पत्रः पहचान पत्र के लिए अभ्यर्थी आधारड्राइविंग, मतदाता पहचान पत्र, पैन या पासपोर्ट में अंकित संख्या भरें।

14. उप- श्रेणी (Sub-Category) या (SMQ) यदि अभ्यर्थी सैनिक कर्मचारी कोटा : दिव्यांगता कीश्रेणी का लाभ लेना चाहते है तो सम्बंधित श्रेणी का चयन अवश्य करें। सम्बंधित प्रमाण I पत्र मूल रूप में काउंसलिंग के समय प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा करें। पत्र-आवेदन भरते समय प्रमाणरी कोटा का (SMQ) लाभ केवलबिहार निवासी तथा पुत्र एवं अविवाहित पुत्री को ही मिलेगा I

15. पत्र व्यवहार का पूरा पता (Complete Postal Address): पत्र व्यवहार का पूरा पता में अभ्यर्थी अपना नाम एवं डाक का सम्पूर्ण व्यौरा भरें।

16. पिन कोड (Pin Code): व्यवहार में दिये गये पते से सम्बंधित अभ्यर्थी अपने पिन कोड नंबर को अवश्य भरें।

17. मैट्रिक या समकक्षः अंकपत्र upload करें I

18. इन्टर या समकक्षः अंकपत्र upload करें ।

19. स्नातक या समकक्ष परीक्षा विवरण (Details of Graduation): अभ्यर्थी कुल अंक एवं प्राप्तांक (Aggregate) यथास्थान भरें। इसे भरते ही प्राप्तांक स्वतः दिखायी देने लगेगा । स्नातक के अंक पत्र को upload करें।

20. स्नातकोत्तर परीक्षा विवरण: इसे भरते ही अभ्यर्थी पूर्णांक एवं प्राप्तांक को यथास्थान : M आवश्यतानुसार । प्राप्तांक प्रतिशत दिखाई देने लगेगास्नातकोत्तर अंक पत्र भी upload करें।

  • Class 10th Marksheet
  • Class 12th Marksheet
  • Graduation Marksheet
  • Post Graduation or Equivalent Marksheet (If Available)
  • Domicile Certificate
  • Caste Certificate (If Applicable)
  • Adhar Card
  • Passport Size Photo
  • Hindi And English Signature
Bihar B.Ed Entrance Exam 2024: SubjectsBihar B.Ed Entrance Exam 2024: Syllabus
General English ComprehensionFill in the Blanks
Antonyms/Synonyms
idioms & Phrases
Spelling Error
One word Substitution
General Hindiसंधि / समास
उपसर्ग और प्रत्यय
रस / छन्द / अलंकार
मुहावरों और लोकोक्तियों /कहावतें
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
गद्यांश
रिक्त स्थान की पूर्ति
व्याकरण
पर्यायवाची / विपरीतार्थक शब्द
Logical & Analytical ReasoningSyllogism
Statement and Arguments
Statement and Assumptions
Statement and Courses of Action
Statement and Conclusions
Deriving Conclusion
Assertion and Reason
Punch Lines
Situation Reaction Tests
Cause and Effect
Analytical Reasoning
General AwarenessCurrent Affairs
History
Geography
Polity
Questions related to Social Issues
General Science
Five-year plan
Other Miscellaneous question
Teaching-Learning Environment in SchoolsManagement of physical resources in school – need and effects
Students related issues; teacher-student relationship, motivation, discipline, leadership, etc.
Teaching and learning process; ideal teacher, effective teaching, handling of students, classroom communication, etc.
Curricular and extra-curricular activities such as debate, sports, cultural activities, etc.
Management of human resources in school
Principal, teachers and non-teaching staff 
Physical environment: Elements of a positive learning environment
  • परीक्षा Offline Mode मे आयोजित की जाएगी।
  • परीक्षा में पूछे जाने वाले हर प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे।
  • सही उत्तर के लिए एक अंक होगा और गलत उत्तर के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा।
  • उम्मीदवारों को अपना उत्तर OMR शीट पर अंकित करने होंगे, जिसके आधार पर Merit List जारी की जाएगी।
Subjects NameTotal No. Of QuestionsTotal MarksDuration
General English Comprehension (Regular & Distance
Mode)
OR
General Sanskrit Comprehension (Shiksha Shastri)
15
152 hours
General Hindi1515
Logical & Analytical Reasoning2525
General Awareness4040
Teaching-Learning Environment in Schools2525
Total1201202 hours

Bihar B.Ed 2024 Entrance Exam के लिए एडमिट कार्ड दिनांक 17-06-2024 को जारी की जाएगी। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने और जांच के लिए उम्मीदवारों को अपने Log In क्रेडेंशियल, पंजीकरण संख्या और Password का उपयोग करना होगा। Bihar B.Ed Admit Card मैं उम्मीदवारों का नाम, रोल नंबर, पंजीकरण संख्या, परीक्षा तिथि, परीक्षा का समय और बिहार B.Ed 2024 परीक्षा से संबंधित अन्य निर्देश भी शामिल होंगे।

Bihar B.Ed 2024 Entrance Exam के रिजल्ट की तिथि ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ने अभी जारी नहीं की है। परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को परीक्षा का परिणाम कब जारी किया जाएगा इसके बारे में जल्दी जानकारी दी जाएगी।

Bihar B.Ed Online Form 2024

परीक्षा के कठिनाई के स्तर के बारे में जानने के लिए उम्मीदवार अपेक्षित बिहार बीएड एंट्रेंस एग्जाम 2024 Cut Off देख सकते हैं। परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के स्तर, विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए घोषित कुल सीटों और सम्माननीय कारण फार्मूला जैसे कारकों के आधार पर कॉलेज द्वारा न्यूनतम Cut Off अंक जारी किए जाते हैं।

परीक्षा में शामिल होने वाले इच्छुक उम्मीदवार अपेक्षित Cut Off अंक नीचे देख सकते हैं।

CategoryBihar B.Ed Expected Cut Off 2024
General85 to 95
OBC/EWS75 to 80
SC55 to 60
ST55 to 60
Backward Classes (Women)53 to 57
Physically Handicapped45 to 55

इन विश्वविद्यालयों में लगभग 325 कॉलेज हैं जो लगभग 35,000 सीटों पर प्रवेश प्रदान करते हैं। निम्नलिखित अनुभाग में उन विश्वविद्यालयों के नाम शामिल हैं जो बिहार बीएड सीईटी 2024 परीक्षा में भाग लेते हैं।

Bihar B.Ed Entrance Exam 2024: CollegesB.Ed Colleges under Bihar UniversitiesTotal Bihar B.Ed Seats
Aryabhatt Gyan University, Patna333,000
Bhupendra Narayan Mandal University, Madhapur131,350
Bhimrao Ambedkar Bihar University, Muzaffarpur576,050
Jai Prakash University, Chhapra121,250
Kameshwar Singh Darbhanga Sanskrit University, Darbhanga1100
Lalit Narayan Mithila University, Darbhanga313,350
Magadh University, Bodhgaya475,700
Maulana Majhar-ul-Haq Arabic and Persian University, Patna303,050
Munger University, Munger5500
Patliputra University, Patna546,000
Purnea University, Purnea7700
Tilka Manjhi Bhagalpur University, Bhagalpur151,500
Veer Kunwar Singh University, Aara202,150
Patna University3300
Bihar B.Ed Entrance 2024ProspectusCLICK HERE

Bihar B.Ed 2024 Entrance Exam : प्रवेश प्रक्रिया उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है जो मूल चयन प्रक्रिया के लिए अर्हता प्राप्त करते हैं। प्रवेश प्रक्रिया में प्रवेश औपचारिकताओं के बाद सीट आवंटन परिणाम होता है।

सभी राउंड के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को आवंटित कॉलेज में अपनी सीट बुक करने के लिए 3000 रुपये का भुगतान करना होगा। प्रवेश दौर में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेज अपने साथ ले जाने होंगे।

  • Bihar B.Ed Entrance Exam 2024 Admit Card
  • Bihar B.Ed Result
  • College Allotment fee receipt
  • Class 10th Marksheet and Certificate
  • Class 12th Marksheet and Certificate
  • Graduation Marksheet
  • Post Graduation or Equivalent Marksheet
  • CLC/DLC/TC
  • Domicile Certificate
  • Caste Certificate (If Applicable)

बिहार B.ed प्रवेश परीक्षा 2024 Offline Mode में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा बिहार के 11 शहरों में आयोजित की जाएगी। शहरों के नाम नीचे दिए गए हैं।

Name Of CitiesCode
Ara (आरा)01
Bhagalpur 02
Chapra (छपरा)03
Darbhanga (दरभंगा)04
Gaya (गया)05
Hajipur 06
Madhepura 07
Munger (मंगुेर)08
Muzaffarpur09
Patna (पटना)10
Purnea 11

1.सामान्य/अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी के लिए रू० 1000/- (एक हजार

2.दिव्यांग/अति पिछड़ा वर्ग/पिछड़ा वर्ग/महिला एवं ई डब्लू एस श्रेणी के लिए रू० 750/- (सात सौ पचास रू०)

3.अनिसूचित जाति/जनजाति श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए रू० 500/- (पाँच सौ रू०)

4.सभी शुल्क केवल पेमेंट गेटवे के माध्यम से जमा की जाएगी I

5.जमा किए गये शुल्क किसी भी स्थिति में वापस नहीं किए जायेंगे ।

Join Our Telegram Channel GroupCLICK NOW
Join Our WhatsApp Channel GroupCLICK NOW
Home PageCLICK NOW
Latest UpdateCLICK NOW
Bihar B.Ed
Written by
StudentsMedia

Hello Friends! My Name is Raj, I am founder of StudentsMedia YouTube Channel & StudentsMedia.in Website.I have been working on social media platforms since last 6 years in the field of education and will continue this forever.Get in touch with us for more educational blogs and videos on this platform.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Related Articles

Sarkari Yojanalatest updateToday News

Voter List Me Name kaise jode 2025 : वोटर लिस्ट में नाम घर बैठे खुद से ऐसे जोड़े ?

Voter List Me Name kaise jode 2025 : नमस्कार मेरे प्यारे मित्रों...

Follow us

© Copyright 2024 StudentsMedia.